चंडीगढ़. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के ओरिजिनल वीडियो को छेड़छाड़ के बाद ट्वीट करने के आरोप में पंजाब पुलिस ने दिल्ली बीजेपी के प्रवक्ता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. पंजाब के वकील गुरभेज की शिकायत के बाद मोहाली पुलिस ने भाजपा नेता नवीन कुमार जिंदल के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है. जिंदल पर कथित तौर पर अरविंद केजरीवाल का फर्जी वीडियो क्लिप अपने ट्विटर हैंडल से साझा करने का आरोप लगाया गया है. 6 अप्रैल को नवीन कुमार जिंदल के शेयर किए गए वीडियो में सीएम अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि वह अब पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मंत्री और विधानसभा सदस्यों के साथ भ्रष्टाचार से पैसे लेते हैं.
पंजाब में सरकार गठन के बाद अरविंद केजरीवाल ने एक टीवी चैनल को इंटरव्यू दिया था. गुरभेज सिंह का आरोप है कि जिंदल के ट्वीट में ओरिजिनल फुटेज और मूल सामग्री से छेड़छाड़ की गई. ओरिजिनल इंटरव्यू से दिल्ली के मुख्यमंत्री के कुछ शब्द हटा दिए गए थे. पंजाब पुलिस के मुताबिक, नवीन कुमार जिंदल पर भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) अधिनियम 1860 की धारा 465, 469, 471, 500, 504, 505 (1) (बी) और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 66 के तहत मामला दर्ज किया गया है. केस दर्ज होने के बाद नवीन जिंदल ने ट्वीट कर कहा, "ठग अरविंद केजरीवाल के पास और काम नहीं बचा. पंजाब को क्या मिला? पंजाब पुलिस का दुरुपयोग कर रहा है. जितनी एफआईआर करना है, करो."