चंडीगढ़:पंजाब पुलिस अमृतपाल सिंह की तलाश में नेपाल पहुंच गई है. पंजाब पुलिस को दिल्ली पुलिस और सेंट्रल इंटेलिजेंस विंग का भी सहयोग मिल रहा है. सीमित आपूर्ति वाला दूसरा देश होने के नाते इनपुट के आधार पर पूछताछ और सूचनाएं हासिल की जा रही हैं. अमृतपाल सिंह के थाईलैंड कनेक्शन की पंजाब पुलिस ने तफ्तीश शुरू कर दी है.
दरअसल, जब अमृतपाल सिंह दुबई में रहता था, उस दौरान कई बार थाईलैंड की यात्रा कर चुका है. पंजाब पुलिस को गुप्त जानकारी मिली है कि अमृतपाल नेपाल के रास्ते थाईलैंड भाग सकता है. थाईलैंड कनेक्शन के पीछे पुलिस दो बड़ी वजहें देख रही है. अमृतपाल के करीबी दलजीत कलसी के भी थाईलैंड में कनेक्शन की जानकीर मिली है. दलजीत कलसी ने पिछले 13 सालों में करीब 18 बार थाईलैंड की यात्रा की है. दूसरी बात अमृतपाल कई बार थाईलैंड भी जा चुका है. पुलिस को जानकारी मिली है कि थाईलैंड में अमृतपाल की एक महिला मित्र भी है. इसलिए दलजीत और अमृतपाल आसानी से वहां छिप सकता है.