चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब पुलिस के हवलदार संदीप सिंह ने चुनौती दी है. संदीप ने सिद्धू की 'पुलिसवाले की पैंट गीली होने' (make a cop wet his pants) संबंधी टिप्पणी के बाद कहा कि सिद्धू उन्हें दबका मार कर देख लें, उनके माथे पर पसीने की एक बूंद भी नहीं आएगी.
संदीप ने सिद्धू की पैंट गीली वाली टिप्पणी पर कहा कि वे इससे आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे 10 साल पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और फिर उन्हें भी वोट दिया था. संदीप ने कहा कि सिद्धू एक आइकॉन हैं, इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे भी सिद्धू को सीएम बनते देखना चाहते हैं, बाकी पंजाब की जनता और ईश्वर की इच्छा पर निर्भर है.
उन्होंने कहा कि वे एक थानेदार तो नहीं हैं, एक हेड कॉन्सटेबल हैं. संदीप ने कहा कि वे चुनौती देते हैं कि सिद्धू आकर उन्हें दबका मारें, अगर उनके माथे पर पसीने की एक बूंद भी आई, तो वे सिद्धू का जूठा पानी पीएंगे.
अमृतसर में तैनात हवलदार संदीप सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा, सिद्धू पद के मामले में ताकतवर हैं और वह (हवलदार) होने के कारण रुतबे के दृष्टिकोण से कमजोर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि पंजाब पुलिस कमजोर है. संदीप सिंह ने कहा कि वह रुतबे के मामले में भले ही कमजोर हों, शारीरिक बल के मामले में वे किसी से कम नहीं हैं.
संदीप ने कहा कि इस बार सिद्धू के 'थानेदार की पैंट गीली...' वाले बयान के कारण उन्हें इस बार चुनाव में उनका समर्थन करने के बारे में सोचना पड़ेगा. उन्होंने यहां तक कहा कि 20 परिवार उसकी जानकारी में ऐसे हैं, जिनको वह सिद्धू के हक में वोट न डालने के लिए कहेंगे.
बकौल हवलदार संदीप सिंह, नवजोत सिद्धू को पुलिस बारे ऐसा बयान देना नहीं अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू को याद रखना चाहिए कि उनकी रक्षा भी पंजाब पुलिस ही करती है.