दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू को हवलदार की चुनौती, कहा- पसीने की एक बूंद भी आई तो जूठा पिएंगे - punjab police head constable challenges pcc chief navjot sidhu

पंजाब पुलिस पर सिद्धू की टिप्पणी का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. सिद्धू के बयान के बाद कई पुलिसकर्मियों ने उनकी कड़ी निंदा की है. चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेजा है. सिद्धू से 21 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा गया है. चंदेल ने कहा है कि अगर सिद्धू माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा. ताजा घटनाक्रम में अमृतसर के हवलदार संदीप सिंह ने सिद्धू को चुनौती दी है.

havildar sandip gives challenge to sidhu
हवलदार संदीप नवजोत सिद्धू

By

Published : Dec 28, 2021, 3:15 PM IST

Updated : Dec 28, 2021, 6:19 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को पंजाब पुलिस के हवलदार संदीप सिंह ने चुनौती दी है. संदीप ने सिद्धू की 'पुलिसवाले की पैंट गीली होने' (make a cop wet his pants) संबंधी टिप्पणी के बाद कहा कि सिद्धू उन्हें दबका मार कर देख लें, उनके माथे पर पसीने की एक बूंद भी नहीं आएगी.

संदीप ने सिद्धू की पैंट गीली वाली टिप्पणी पर कहा कि वे इससे आहत हुए हैं. उन्होंने कहा कि वे 10 साल पहले उनकी पत्नी नवजोत कौर सिद्धू और फिर उन्हें भी वोट दिया था. संदीप ने कहा कि सिद्धू एक आइकॉन हैं, इसमें कोई शक नहीं है. उन्होंने कहा कि वे भी सिद्धू को सीएम बनते देखना चाहते हैं, बाकी पंजाब की जनता और ईश्वर की इच्छा पर निर्भर है.

उन्होंने कहा कि वे एक थानेदार तो नहीं हैं, एक हेड कॉन्सटेबल हैं. संदीप ने कहा कि वे चुनौती देते हैं कि सिद्धू आकर उन्हें दबका मारें, अगर उनके माथे पर पसीने की एक बूंद भी आई, तो वे सिद्धू का जूठा पानी पीएंगे.

अमृतसर में तैनात हवलदार संदीप सिंह ने एक वीडियो जारी कर कहा, सिद्धू पद के मामले में ताकतवर हैं और वह (हवलदार) होने के कारण रुतबे के दृष्टिकोण से कमजोर हैं, लेकिन ऐसा नहीं है कि पंजाब पुलिस कमजोर है. संदीप सिंह ने कहा कि वह रुतबे के मामले में भले ही कमजोर हों, शारीरिक बल के मामले में वे किसी से कम नहीं हैं.

संदीप ने कहा कि इस बार सिद्धू के 'थानेदार की पैंट गीली...' वाले बयान के कारण उन्हें इस बार चुनाव में उनका समर्थन करने के बारे में सोचना पड़ेगा. उन्होंने यहां तक कहा कि 20 परिवार उसकी जानकारी में ऐसे हैं, जिनको वह सिद्धू के हक में वोट न डालने के लिए कहेंगे.

बकौल हवलदार संदीप सिंह, नवजोत सिद्धू को पुलिस बारे ऐसा बयान देना नहीं अच्छा लगता है. उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू को याद रखना चाहिए कि उनकी रक्षा भी पंजाब पुलिस ही करती है.

इससे पहले चंडीगढ़ पुलिस के डीएसपी दिलशेर सिंह चंदेल ने नवजोत सिंह सिद्धू को मानहानि का नोटिस भेजने की पुष्टि की है. डीएसपी दिलशेर चंदेल ने कहा है कि राजनेताओं को इस तरह से ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों का मजाक नहीं बनाना चाहिए. मानहानि के नोटिस में पंजाब कांग्रेस के नेता नवजोत सिंह सिद्धू से 21 दिनों के भीतर माफी मांगने को कहा गया है. अगर सिद्धू माफी नहीं मांगते हैं तो उनके खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा.

दरअसल, विवाद तब शुरू हुआ जब सिद्धू ने हाल ही में सुल्तानपुर लोधी में एक रैली में विधायक नवतेज सिंह चीमा की ओर इशारा करते हुए कहा कि वह 'थानेदार (पुलिस वाले) की पैंट गीली करा सकते हैं.' उन्होंने रविवार को बटाला में एक रैली के दौरान यह बात दोहराई जब स्थानीय नेता अश्विनी सेखरी उनके साथ खड़े थे.

विवाद होने पर दी सफाई

सिद्धू की टिप्पणी करते हुए एक वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिस पर कुछ पुलिस अधिकारियों ने तीखी प्रतिक्रिया दी. 'पुलिसवाले की पैंट गीली...' बयान पर विवाद होने के बाद सिद्धू ने सफाई दी. जब पत्रकारों ने उनकी टिप्पणी के बारे में पूछा, तो सिद्धू ने कहा, 'मेरी बात सुनो ... यह एक काल्पनिक बात है कि इस आदमी के पास कोई अधिकार है...'

यह भी पढ़ें-Sidhu cop wet pant remark : डीएसपी और इंस्पेक्टर ने बताया शर्मनाक, सिद्धू ने दी सफाई

गौरतलब है कि सुल्तानपुर लोधी के बयान के अलावा दो अन्य मौकों पर भी सिद्धू 'पुलिसकर्मी की पैंट गीली' वाला बयान देते सुने जा सकते हैं. बाद में उन्होंने गुरदासपुर में मीडियाकर्मियों से कहा कि उन्होंने मुहावरे के रूप में यह बात कही थी. उन्होंने कहा कि उनके बयान को तोड़ा-मरोड़ा जा रहा है.

Last Updated : Dec 28, 2021, 6:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details