दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: पुलिस उप-निरीक्षकों के 560 पदों में भर्ती के लिए परीक्षा रद्द - punjab police exam cancelled

पंजाब पुलिस ने पुलिस उपनिरीक्षकों के 560 पदों को भरने के लिए होने वाली परीक्षा प्रक्रिया को रद्द कर दिया है. पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) के निर्देश पर यह कदम उठाया गया.

पंजाब पुलिस
पंजाब पुलिस

By

Published : Oct 4, 2021, 11:48 AM IST

चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने नकल और फर्जीवाड़े की रिपोर्ट के बाद पुलिस उपनिरीक्षकों के 560 पदों को भरने के लिए आयोजित परीक्षा को रद्द कर दिया. पुलिस के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी दी.

पंजाब पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि पंजाब के मुख्यमंत्री (Punjab Chief Minister) चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) और उपमुख्यमंत्री (Deputy Chief Minister) सुखजिंदर सिंह रंधावा (Sukhjinder Singh Randhawa) के निर्देश पर भर्ती के लिए परीक्षा प्रक्रिया में सत्यनिष्ठा और निष्पक्षता बनाए रखने के लिए, पंजाब पुलिस ने सब-इंस्पेक्टर (Sub-Inspector) के 560 पदों के लिए होने वाली परीक्षाओं को रद्द कर दिया है.

इससे पहले शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब पुलिस भर्ती में कथित घोटाले की सीबीआई जांच की मांग करते हुए कहा कि उप-निरीक्षकों की भर्ती के लिए आयोजित परीक्षा में फर्जी तरीकों का इस्तेमाल किया गया था.

बता दें कि पंजाब पुलिस के चार संवर्गों (जांच, जिला, सशस्त्र पुलिस और खुफिया) में एसआई की भर्ती के लिए सामान्य कंप्यूटर आधारित परीक्षा 17 से 14 अगस्त के बीच आयोजित की गयी थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details