दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस ने सीमा पार से संचालित हथियार तस्करी मॉड्यूल का किया भंडाफोड़, चार गिरफ्तार - punjab police busts another cross border

पंजाब पुलिस ने ड्रोन के जरिए हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ (arms smuggling module busted in Punjab) किया है और 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से भारी मात्रा में हथियार, 1 करोड़ की नकदी व हेरोइन बरामद की है.

arms smuggling module busted in Punjab
पंजाब में हथियार बरामद

By

Published : Oct 8, 2022, 4:11 PM IST

चंडीगढ़ःपंजाब पुलिस ने चार लोगों को अत्याधुनिक हथियारों के साथ गिरफ्तार कर सीमा पार से ड्रोन के जरिए संचालित किए जाने वाले हथियार तस्करी 'मॉड्यूल' का भंडाफोड़ (arms smuggling module busted in Punjab) करने का दावा किया है. पुलिस ने कहा कि इसके साथ ही उसने राज्य में अशांति फैलाने की पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी इंटर सर्विसेज इंटेलीजेंस (ISI) के मंसूबे को नाकाम कर दिया. पंजाब के पुलिस महानिदेशक गौरव यादव (DGP Punjab police Gaurav yadav) ने एक ट्वीट में कहा, 'आतंकवाद रोधी अभियान में पंजाब पुलिस की खुफिया शाखा ने सीमा पार से ड्रोन के जरिए संचालित होने वाले एक हथियार तस्करी मॉडयूल का भंडाफोड़ किया. पुलिस ने चार लोगों को हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है और पंजाब में अशांति फैलाने के आईएसआई के मंसूबे को नाकाम कर दिया.

इसे भी पढ़ें- बेतिया पुलिस की कामयाबी, वारदात को अंजाम देने से पहले अपराधी गिरफ्तार

उन्होंने बताया कि आरोपियों के पास से एक एमपी-4 राइफल, 17 पिस्तौल, 10 मैगजीन, 700 से अधिक कारतूस, 1 करोड़ रूपये (भारतीय मुद्रा), 500 ग्राम हेरोइन जब्त की गयी. मंगलवार को पंजाब पुलिस ने दो संदिग्ध आतंकवादियों के पास से हथियार एवं गोलाबारूद बरामद कर विदेश स्थित गैंगस्टर/आतंकवादियों द्वारा संचालित दो आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करने का दावा किया था. पुलिस ने कहा कि उसने चमकौर साहिब से दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार कर आईएसआई समर्थित एक मॉडयूल का भंडाफोड़ किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details