खन्ना :पंजाब पुलिस ने अंतरराज्यीय हथियार सप्लाई करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इस मामले में अहम बात ये है कि गिरोह के सभी सदस्य सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के संपर्क में आए और इस गिरोह का सरगना बीएससी का स्टूडेंट है. इस गिरोह के पास से पुलिस ने हथियार भी बरामद किये हैं. यह जानकारी एसएसपी अमनित कोंडल ने दी.
इस मामले में खन्ना के एसएसपी अमनित कोंडल ने पत्रकारों को बताया कि गिरोह के पकड़े गए सदस्यों में एक अहम आरोपी है जो मध्य प्रदेश का रहने वाला है. उन्होंने कहा कि यह आरोपी कोई साधारण बदमाश नहीं है, बल्कि गिरोह का सरगना है और बीएससी का छात्र है. आरोपी ने पैसा कमाने के लिए अपराध का रास्ता अपना लिया. इस गिरोह के अन्य सदस्य पंजाब के चार युवक शामिल हैं. पांचों की उम्र 18 से 20 साल के बीच है और सभी सोशल मीडिया के जरिए एक-दूसरे के संपर्क में आए और हथियार सप्लाई करने वाला गिरोह बना लिया. आरोपियों के पास से चार पिस्टल बरामद किया गया है.