चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस ने तरनतारन के एक दुकानदार की हत्या करने के आरोप में दो शूटर सहित चार व्यक्तियों को गिरफ्तार किया है. यह जानकारी राज्य के शीर्ष पुलिस अधिकारी ने दी. राज्य के पुलिस महानिदेशक (DGP) गौरव यादव ने कहा कि गिरफ्तार व्यक्तियों में कनाडा स्थित आतंकवादी लखबीर सिंह उर्फ लांडा और यूरोप में रह रहा आतंकवादी सतपाल सिंह उर्फ सत्ता के करीबी सहयोगी शामिल हैं तथा ये लोग बब्बर खालसा इंटरनेशनल (BKI) के पाकिस्तानी आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा के करीबी सहयोगी हैं.
उल्लेखनीय है कि ग्यारह अक्टूबर को दो हमलावरों ने गुरजंत सिंह की उनकी दुकान पर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी. डीजीपी ने एक बयान में कहा कि गिरफ्तार किए गए शूटर की पहचान तरनतारन के शेरोन गांव निवासी गुरकीरत सिंह उर्फ घुगी और तरनतारन के नौशेरा पन्नुआं निवासी अजमीत सिंह के तौर पर की गई है. पुलिस ने बताया कि दो अन्य की पहचान बटाला निवासी हरमनजोत और आकाशदीप सिंह के रूप में की गई है. पुलिस ने कहा कि इन दोनों को शूटर को हथियार और अन्य साजो-सामान मुहैया करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.