नई दिल्ली:भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा को पंजाब पुलिस ने अरेस्ट किया है. यह जानकारी भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है. उन्होंने लिखा है कि तजिंदर सिंह बग्गा एक सच्चा सरदार है, उसे ऐसी हरकतों से डराया नहीं जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता. बता दें कि फिलहाल वेस्ट दिल्ली जिला पुलिस की तरफ से तजिंदर सिंह बग्गा की गिरफ्तारी मामले में कोई भी जानकारी नहीं दी गई है.
गौरतलब है कि पिछले दिनों दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिए बयान के बाद पंजाब में दिल्ली भाजपा के नेता तजिंदर सिंह बग्गा के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था, जिसके मद्देनजर पूर्व में भी उनकी गिरफ्तारी के लिए पंजाब पुलिस आई थी.
बग्गा की गिरफ्तारी पर कपिल मिश्रा का ट्वीट बग्गा के खिलाफ एक अप्रैल को FIR दर्ज हुई थी. उनके खिलाफ पंजाब पुलिस ने भड़काऊ बयान देने, शत्रुता को बढ़ावा देने और आपराधिक धमकी के आरोप को लेकर मामला दर्ज किया था. साथ ही दिल्ली भाजपा नेता तजिंदर सिंह बग्गा फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' पर दिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के बयान को लेकर भी हमलावर रहे थे.
बग्गा की गिरफ्तारी पर जनकपुरी थाने पहुंचे आदेश गुप्ता बता दें कि दर्ज FIR में बग्गा की टिप्पणियों का उल्लेख है, इसमें 30 मार्च को दिल्ली में मुख्यमंत्री आवास के बाहर भाजपा युवा मोर्चा के विरोध के दौरान केजरीवाल के खिलाफ की गई उनकी टिप्पणियों का भी जिक्र है. भाजपा युवा मोर्चा के नेता ने दावा किया था कि पंजाब पुलिस की एक टीम उन्हें गिरफ्तार करने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में उनके घर पहुंची थी, लेकिन उन्हें उनके खिलाफ किसी प्राथमिकी की जानकारी नहीं थी.
पंजाब पुलिस द्वारा कपिल मिश्रा को ले जाते सीसीटीवी फुटेज हालांकि इस पूरे मामले के बारे में वेस्ट जिले के डीसीपी से लगातार संपर्क करने की कोशिश की जा रही है, लेकिन उनकी तरफ से फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी गई है, न ही इस बात का पता चला कि पंजाब पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार करने से पहले दिल्ली पुलिस को कोई जानकारी दी थी या नहीं. लेकिन बग्गा की गिरफ्तारी की खबर से दिल्ली बीजेपी में खलबली मचना शुरू हो गई है.
वहीं पंजाब पुलिस द्वारा बग्गा की गिरफ्तारी मामले में विरोध स्वरूप दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता, भाजपा नेता आशीष सूद, दिल्ली प्रदेश भाजपा के उपाध्यक्ष राजीव बब्बर सहित काफी संख्या में भाजपा नेता और कार्यकर्ता जनकपुरी थाने पर पहुंचे. इस दौरान आदेश गुप्ता ने बताया कि उनकी दिल्ली पुलिस अधिकारियों से जो बात हुई उसके अनुसार पंजाब पुलिस ने बग्गा को गिरफ्तार करने के दौरान दिल्ली पुलिस को किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी, साथ ही बग्गा के पिता के साथ पंजाब पुलिस ने मारपीट भी की. इस संबंध में बग्गा के पिता की तरफ से जनकपुरी थाने में पंजाब पुलिस के खिलाफ शिकायत भी दी गई है.