चंडीगढ़/होशियारपुर :पंजाब पुलिस ने दक्षिणी दिल्ली में हेरोइन बनाने वाले एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है. पुलिस ने मौके से करीब 17 किलोग्राम हेरोइन, मिश्रित रसायन, एसिड और लैब उपकरण जब्त किए. पुलिस ने बताया कि उन्होंने चार अफगान नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है. वहीं जब्त की गई हेरोइन की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 90 करोड़ रुपये बताई गई है.
इस बारे में जानकारी देते हुए डीजीपी दिनकर गुप्ता ने बताया कि इस जब्ती के साथ पंजाब पुलिस ने उत्तर प्रदेश से जुड़े नेटवर्क का पर्दाफाश करने के लिए वहां एक टीम भेजी गई है. डीजीपी ने कहा कि इस मामले में आरोपियों में मुजाहिद शिनवारी, मोहम्मद लाल काकेर, जन्नत गुल काकर और समीउल्लाह अफगान शामिल हैं. ये चारों अफगानिस्तान के रहने वाले हैं.
इनके पास से हेरोइन की बरामदगी के अलावा पुलिस ने रसायन और दवा बनाने के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले प्रयोगशाला उपकरण भी बरामद किए हैं.गिरफ्तारी और जब्ती में एसएसपी नवजोत सिंह महल के नेतृत्व में होशियारपुर पुलिस टीम की अहम भूमिका रही. डीजीपी ने बताया कि होशियारपुर पुलिस ने 18 मई, 2021 को पुष्पिंदर सिंह उर्फ टिंकू और अमित चौधरी को गिरफ्तार करने के बाद 70 ग्राम हेरोइन बरामद की थी, जिन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने जसवीर सिंह गज्जू से दवा खरीदी थी.जसवीर सिंह के आवास पर छापेमारी की गई, जहां उसकी साथी जगरूप कौर को पुलिस पार्टी ने 100 ग्राम हेरोइन के साथ गिरफ्तार किया.