दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब पुलिस ने खालिस्तान टाइगर फोर्स के दो सदस्यों को किया गिरफ्तार - डीजीपी दिनकर गुप्ता

पंजाब पुलिस ने आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से चार पिस्तौल, 48 गोलियां और दो मैगजीन बरामद की गई हैं. पुलिस के मुताबिक, दोनों गुरु ग्रंथ के 2015 के बेअदबी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर डेरा अनुयायी को निशाना बना रहे थे.

PUNJAB POLICE ARREST 2 KHALISTANI ACTIVISTS
पंजाब पुलिस ने 2 खालिस्तानी कार्यकर्ताओं को किया गिरफ्तार

By

Published : May 24, 2021, 12:10 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने हत्या समेत कई जघन्य अपराधों में कथित रूप से शामिल रहे आतंकी संगठन खालिस्तान टाइगर फोर्स (केटीएफ) के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है. पंजाब पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने कहा कि कनाडा में रह रहे संगठन प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर के निर्देश पर केटीएफ के दो सदस्यों- लवप्रीत सिंह उर्फ रवि तथा राम सिंह उर्फ सोनू इस साल जनवरी में एक डेरा अनुयायी की हत्या करने एवं एक पुरोहित को गंभीर रूप से घायल करने में कथित रूप से शामिल थे.

पुलिस के अनुसार, शनिवार रात को मोगा जिले में मेहणा रेलवे फाटक के पास एक उच्च माध्यमिक विद्यालय के भवन के पीछे से दोनों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से चार पिस्तौल, 48 गोलियां और दो मैगजीन बरामद की गईं.

पुलिस ने बताया कि इन गिरफ्तारियों के साथ ही एक डेरा अनुयायी की हत्या करने की साजिश विफल कर दी गई है. निज्जर के निर्देश पर दोनों गुरु ग्रंथ के 2015 के बेअदबी मामले में कथित संलिप्तता को लेकर डेरा अनुयायी को निशाना बना रहे थे.

पुलिस महानिदेशक दिनकर गुप्ता ने कहा कि 2018 में जब कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो भारत की यात्रा पर आये थे तब मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने उन्हें खालिस्तानी आतंकवादियों की एकसूची सौंपी थी और और उसमें निज्जर का भी नाम था.

यह भी पढ़ें-सागर हत्याकांड : पहलवान सुशील कुमार को 6 दिनों की पुलिस हिरासत में भेजा गया

गुप्ता ने एक आधिकारिक बयान में कहा कि निज्जर के अलावा तीन अन्य केटीएफ साजिशकर्ता- अर्शदीप, रमणदीप और चरणजीत कनाडा के सूर्री में रहते हैं तथा एक अन्य आतंकवादी कमलजीत शर्मा उर्फ कमल अब भी फरार है.

सितंबर, 2020 में केंद्रीय गृह मंत्रालय ने निज्जर को आतंकवादी घोषित कर दिया था और एनआईए ने जालंधर के भर सिंह पुरा गांव में उसकी संपत्तियां कुर्क भी की थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details