चंडीगढ़ : पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने गुरुवार की रात को विदेशी निर्मित पिस्तौल (foreign-made Pistols) का एक बड़ा जखीरा जब्त किया, और एक हथियार तस्कर (weapons smuggler) को गिरफ्तार किया, जो कथित तौर पर पाकिस्तान स्थित आतंकवादी (Pakistan-based terrorist) संगठनों और अमेरिका, कनाडा और ब्रिटेन में स्थित भारत विरोधी खालिस्तानी (anti-India pro-Khalistani) तत्वों से जुड़ा हुआ था और उनके निर्देश पर काम कर रहा था.
डीजीपी दिनकर गुप्ता (DGP Dinkar Gupta) ने शुक्रवार को जब्ती का विवरण देते हुए खुलासा किया. उन्होंने कहा किल हथियार भारत के विभिन्न हिस्सों में आतंकवादी गतिविधियों को अंजाम देने के लाए गए थे.
गुप्ता ने कहा कि जगजीत सिंह जग्गू जो सदर बटाला का निवासी है उसे पुलिस ने गुरुवार रात अमृतसर से गिरफ्तार किया था.
एक खुफिया ऑपरेशन के तहत अमृतसर-बटाला रोड पुलिस नाके पर एक कार को रोका. इस कार से टीम ने टीम ने कार से दो नायलॉन बैग (nylon bags) बरामद किए, जिसमें विभिन्न विदेशी निर्मित और बोर के 48 विदेशी निर्मित पिस्तौल, मैग्जीन और गोला-बारूद रखे थे.
जब्त किए गए सामान में 19 पिस्तौल 9 मिमी (Zigana-Made in Turkey), 37 मैग्जीन और 45 राउंड शामिल थे. इसके अलावा 30 बोर की 9 पिस्टल (Made in China) और 22 मैगजीन .30 बोर (Star mark) की 19 पिस्टल, 38 मैगजीन और 148 राउंड और 9 मिमी (Baretta-Italian) and 2 Magazines.) की 1 पिस्तौल और 2 मैग्जीन शामिल हैं.