पठानकोट: पंजाब के पठानकोट जिले में पंजाब पुलिस ने एक ऐसे संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. जिस पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है. पठानकोट पुलिस की ओर से पाकिस्तान के बॉर्डर इलाके के नजदीक की खुफिया जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से पाकिस्तान में भेजने वाले एक संदिग्ध व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
पठानकोट में संदिग्ध गिरफ्तार, सोशल मीडिया से पाकिस्तान भेजता था खुफिया जानकारी
पंजाब के पठानकोट जिले में पंजाब पुलिस ने एक ऐसे संदिग्ध को गिरफ्तार किया है. जिस पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप है.
Punjab
पंजाब पुलिस की ओर से पकड़े गए संदिग्ध आरोपी से पूछताछ लगातार जारी है. पकड़े गए व्यक्ति पर जासूसी सहित ऑर्म्स एक्ट और एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला भी दर्ज किया गया है. पकड़े गए संदिग्ध की पहचान जगदीश सिंह उर्फ जग्गा निवासी गांव फत्तोचक नरोट जयमल सिंह के रूप में हुई है.
यह भी पढ़ें- जिंदा कारतूस के साथ श्रीनगर एयरपोर्ट से गुजराती पर्यटक गिरफ्तार