चंडीगढ़: नवंबर को एसएफजे प्रमुख गुरपतवंत पन्नू ने सोशल मीडिया के जरिए एक धमकी भरा वीडियो जारी कर कहा था कि 19 नवंबर को एयर इंडिया के विमानों को वैश्विक स्तर पर निशाना बनाया जाएगा. इसके अलावा पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को भी निशाना बनाने की धमकी दी थी. इसमें पन्नू अपने इरादों के बारे में बताया था.
मामले में पन्नू के खिलाफ एफआईआर दर्ज एयर इंडिया में उड़ान भर रहे यात्रियों को धमकी देने के मामले में एनआईए ने सोमवार को सिख फॉर जस्टिस के संस्थापक गुरपतवंत पन्नू के खिलाफ मामला दर्ज किया है. एनआईए ने पन्नू के खिलाफ आईपीसी की धारा 120बी, 153ए और 506 के तहत मामला दर्ज किया है. इसके अलावा गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम की धारा 10, 12, 16, 17, 18, 18 बी और 20 के तहत भी मामला दर्ज किया गया है.