अमृतसर: मुंबई से अमृतसर आ रही स्वर्ण मंदिर मेल ट्रेन संख्या 12903 पर शनिवार की रात अज्ञात युवकों ने पथराव कर दिया. हालांकि इस घटना में किसी को कोई चोट नहीं आई, लेकिन इस घटना से ट्रेन में सवार यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई. प्राप्त जानकारी के अनुसार अमृतसर पहुंचने के बाद रेलवे पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू की और यात्रियों से घटना के बारे में पूछताछ की. ट्रेन 12 मई को मुंबई के अपने शुरुआती स्टेशन से रवाना हुई थी.
यह ट्रेन 13 मई की रात 12 बजकर 45 मिनट पर ब्यास रेलवे स्टेशन से रवाना हुई थी. चंद मिनट बाद ही ट्रेन से जोरदार पत्थरों के टकराने की आवाज से यात्रियों में हड़कंप मच गया. ट्रेन के एसी कोच बी1 और बी2 के शीशे पर पत्थर लगने से उसके शीशे टूट गए और स्थिति संवेदनशील हो गई. इस घटना को लेकर ट्रेन में मौजूद यात्रियों में भय का माहौल हो गया. रेलवे पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.