चंडीगढ़: पंजाब के नंगल शहर में पंजाब अल्कलीज एंड केमिकल्स लिमिटेड (पीएसीएल) के संयंत्र में गुरुवार को रिसाव के कारण संदिग्ध जहरीली गैस से बीमार हुए कई बच्चों सहित अन्य लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. पीड़ितों की हालत स्थिर बताई जा रही है, जबकि पुलिस ने एहतियात के तौर पर इलाके को सील कर दिया है. घटना को लेकर पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस ने दुख जाहिर किया है.
हरजोत बैंस ने कहा कि नंगल में गैस रिसाव की खबर मिली है. एहतियात को ध्यान में रखते हुए जिले की सभी एंबुलेंस को घटना स्थल पर तैनात किया जा रहा है. मैं अपने सभी शहरवासियों के स्वास्थ्य की कामना करता हूं. घबराने की जरूरत नहीं है. मैं खुद जल्द ही मौके पर पहुंचा. रिसाव के कारणों का तत्काल पता नहीं चल सका है. रिपोर्ट में कहा गया है कि गैस रिसाव के कारण स्थानीय लोगों ने गले में खराश और सिरदर्द की शिकायत की है.
हादसे के कारण आसपास के क्षेत्र में स्थित सेंटर सोल्जर प्राइवेट स्कूल के कई स्कूली बच्चे सहित सैकड़ों लोग प्रभावित हुए हैं. घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने पीड़ितों को नंगल सिविल अस्पताल पहुंचाया. कुछ पीड़ितों को विशेष उपचार के लिए पीजीआई चंडीगढ़ रेफर किया गया है. पंजाब के शिक्षा मंत्री हरजोत बैंस, डीसी रोपड़, प्रीति यादव और एसएसपी विवेकशील सोनी के अलावा नागरिक और पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारी बचाव अभियान की निगरानी के लिए मौके पर पहुंचे.
पढ़ें:EXPLOSION NEAR GOLDEN TEMPLE : स्वर्ण मंदिर के पास तीसरी बार धमाका, पांच गिरफ्तार
रिपोर्टों में कहा गया है कि घटना की सूचना मिलने के तुरंत बाद, प्रशासन ने सेंटर सोल्जर प्राइवेट स्कूल में बच्चों और कर्मचारियों को निकालने को प्राथमिकता दी, जहां 2,000 से अधिक बच्चे नामांकित हैं. पंजाब अल्कलीज़ एंड केमिकल्स लिमिटेड हिमाचल-पंजाब सीमा पर स्थित है, जो रोपड़ जिला मुख्यालय से 50 किमी से अधिक दूर है.