दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab News: सिद्धू पटियाला जेल से आज होंगे रिहा, मीडिया से करेंगे बात - पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू

पंजाब कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू आज जेल से रिहा होंगे. इस बाबत सिद्धू के ट्विटर अकाउंट से एक ट्वीट जारी किया गया है, जिसमें पुष्टि की गई है कि उन्हें शुक्रवार को रिहा किया जा रहा है.

Congress leader Navjot Sidhu Patiala
कांग्रेस नेता नवजोत सिद्धू पटियाला

By

Published : Mar 31, 2023, 6:54 PM IST

Updated : Apr 1, 2023, 10:44 AM IST

चंडीगढ़: कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू पटियाला जेल से अब से कुछ देर बाद रिहा होंगे. यह जानकारी उनके अधिवक्ता एचपीएस वर्मा ने शुक्रवार को दी है. साल 1988 के रोड रेज के मामले में 59 वर्षीय सिद्धू एक साल जेल की सजा काट रहे हैं. पंजाब कांग्रेस के पूर्व प्रमुख ने पटियाला की एक अदालत में आत्मसर्मण कर दिया था, जिसके बाद उन्हें पिछले साल 20 मई को जेल भेज दिया गया था. ताजा जानकारी के मुताबिक पटियाला जेल के बाहर वे मीडिया से मुखातिब होंगे.

उच्चतम न्यायालय ने उन्हें एक साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई थी. उच्चतम न्यायालय ने अपने आदेश में कहा था कि अपर्याप्त सजा देने के लिए दिखाई गई कोई भी सहानुभूति न्याय प्रणाली को और अधिक नुकसान पहुंचाएगी और इससे कानून के प्रभाव के प्रति जनता के भरोसे पर विपरीत प्रभाव पड़ेगा. इस घटना में 65 साल के एक बुजुर्ग व्यक्ति गुरनाम सिंह की मौत हो गई थी.

नवजोत सिंह सिद्धू का ट्वीटर अकाउंट

एचपीएस वर्मा ने कहा कि पंजाब जेल नियमावली के मुताबिक अच्छे चालचलन वाला दोषी छूट पाने का हकदार है. वर्मा ने कहा कि बहुत अधिक संभावना है कि उन्हें शनिवार को पटियाला जेल से रिहा कर दिया जाएगा. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पटियाला जेल में सजा काट रहे नवजोत सिद्धू की बहन सुमन तूर भी एक बार फिर चर्चा में हैं. जानकारी के मुताबिक नवजोत सिंह सिद्धू की बहन ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भावनात्मक अपील की है.

अपने वीडियो संदेश के माध्यम से उन्होंने कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी डॉ. नवजोत कौर की कैंसर सर्जरी को देखते हुए, नवजोत सिंह सिद्धू को रिहा किया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि नवजोत सिद्धू को करुणा के आधार पर रिहा किया जाना चाहिए. आपको बता दें कि नवजोत सिद्धू की बहन कई बार मीडिया के सामने आ चुकी हैं और सुर्खियां बटोर चुकी हैं.

पढ़ें:ETV Interview: पश्चिम बंगाल में हिंसा के लिए सीएम ममता बनर्जी जिम्मेदार, देना चाहिए इस्तीफा - बीजेपी

वह कई बार नवजोत सिद्धू और उनके परिवार पर गंभीर आरोप लगा चुकी हैं. जिसे सिद्धू परिवार ने नकारा है और नवजोत कौर सिद्धू ने उनसे संबंध होने से साफ इनकार किया था. सुमन तूर का दावा है कि वह अमेरिका में रहती हैं और हर साल की तरह इस साल भी वह पंजाब आई हैं.

(पीटीआई-भाषा)

Last Updated : Apr 1, 2023, 10:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details