चंडीगढ़: पंजाब के मोरिंडा में हाल में हुई बेअदबी की घटना के आरोपी की मानसा के सदर अस्पताल में सोमवार को मौत हो गई. पुलिस ने इसकी जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि आरोपी को मानसा जिले की एक जेल में रखा गया था, जहां उसने 'बेचैनी' महसूस होने की शिकायत की थी. उल्लेखनीय है कि जसवीर सिंह नामक आरोपी को प्रदेश के रूपनगर जिले के मोरिंडा में स्थित एक गुरुद्वारे में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी करने और दो ग्रंथियों पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था.
उसकी पुलिस हिरासत की अवधि खत्म होने पर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया था. मानसा के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नानक सिंह ने बताया कि आरोपी की सिविल अस्पताल में मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि उसने 'बेचैनी' महसूस होने की शिकायत की थी, जिसके बाद उसे दोपहर में अस्पताल लाया गया था. उन्होंने बताया कि रात करीब नौ बजे आरोपी की मौत हो गई. उन्होंने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम के बाद स्पष्ट होगा. कोतवाली साहिब गुरुद्वारे में बेअदबी की इस घटना के बाद 24 अप्रैल को शहर में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे.