चंडीगढ़ : पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने बठिंडा रिश्वत मामले में बठिंडा ग्रामीण से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक अमित रतन कोटफत्ता को गिरफ्तार किया है. विधायक को कड़ी सुरक्षा के बीच जज दलजीत कौर की कोर्ट में पेश किया गया. सुनवाई के बाद विधायक को कोर्ट ने 27 फरवरी तक के लिए पुलिस रिमांड में भेज दिया. एक शीर्ष अधिकारी ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि इससे कुछ ही दिन पहले पंजाब सतर्कता ब्यूरो ने विधायक के निकट सहयोगी रशिम गर्ग को इसी मामले में पकड़ा था, लेकिन कोटफत्ता ने गर्ग से अपने संबंध होने से इनकार कर दिया था. लेकिन अब गर्ग की ऑडियो क्लिप सतर्कता ब्यूरो के हाथ लगी, जिसके आधार पर उन्होंने विधायक को गिरफ्तार किया है.
गर्ग ने बठिंडा रिश्वत मामले में लिया विधायक का नाम :गर्ग के खिलाफ शिकायत देने वाले शख्स ने सतर्कता ब्यूरो को ऑडियो क्लिप दी थी, जिसमें गर्ग कह रहा है कि रिश्वत की रकम चार लाख रुपये विधायक अमित रतन को देने होंगे. पहली किश्त रशिम गर्ग ने उस वक्त सरपंच के पति से ली थी. सतर्कता अधिकारियों ने ऑडियो क्लिप की फॉरेंसिक जांच करायी और उसके बाद राजपुरा से विधायक को अरेस्ट किया. बहरहाल, विधायक को बठिंडा कार्यालय ले जाया गया है.