दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पहले ही बना ली थी भाजपा से गठबंधन की योजना: परगट सिंह

पंजाब के मंत्री परगट सिंह ने कैप्टन अमरिन्दर सिंह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे भाजपा के साथ हैं. अपनी पार्टी बनाकर भाजपा के साथ गठबंधन कर लेंगे.

परगट सिंह
परगट सिंह

By

Published : Oct 20, 2021, 9:29 AM IST

चंडीगढ़ : कैप्टन अमरिन्दर सिंह द्वारा नई पार्टी बनाने पर मंत्री परगट सिंह ने कहा कि कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने भाजपा से गठबंधन करने की योजना पहले ही बना ली थी. उन्होंने कहा, मैं ढाई साल पहले कह रहा था कि कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी के साथ हैं. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ही नहीं बल्कि बादल परिवार भी बीजेपी के साथ हैं.

परगट सिंह का बयान

परगट सिंह ने कहा, वे जो कर रहे हैं और पंजाब को इस समय जो देना है, वह सबका योग है. मैं इस बारे में बहुत स्पष्ट हूं. उन्होंने कहा, मैं अब ढाई साल से यह कह रहा हूं, उस समय लोगों ने मुझ पर विश्वास नहीं किया और मुझसे सवाल किया और अब आप सब देख रहे हैं सब कुछ स्पष्ट है. उन्होंने कहा कि कैप्टन अमरिंदर सिंह पंजाब में भाजपा के एजेंडे को लागू करते रहे.

नवजोत सिंह सिद्धू की नाराजगी पर बोलते हुए परगट सिंह ने कहा कि सिद्धू अब नाराज नहीं हैं और पार्टी के लिए अच्छे आदेश जारी करते हैं.

पढ़ें :-नई पार्टी बनाएंगे कैप्टन अमरिंदर सिंह, किसानों का मुद्दा सुलझा तो बीजेपी से गठबंधन के भी संकेत

गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब में विधानसभा चुनाव के लिए अपनी नई पार्टी के गठन का ऐलान किया है. कैप्टन अमरिंदर सिंह के सलाहकार रविन ठुकराल ने इसे लेकर ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने नई पार्टी बनाने की बात लिखी.

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने ट्वीट कर लिखा, पंजाब के भविष्य के लिए लड़ाई जारी है. मैं जल्द ही पंजाब और उसके लोगों के हित में अपनी खुद की राजनीतिक पार्टी शुरू करने की घोषणा करूंगा, जिसमें हमारे किसान भी शामिल हैं जो एक साल से अधिक समय से अपने अस्तित्व के लिए संघर्ष कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details