दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू के समर्थन में आए परगट सिंह, पीएम मोदी पाक जाते हैं तो देशप्रेमी, सिद्धू जाते हैं तो देशद्रोही - पंजाब के मंत्री परगट सिंह

पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में पंजाब के मंत्री परगट सिंह उतर आए हैं. उन्होंने कहा कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाते हैं, तो वो देशप्रेमी कहलाते हैं. वहीं, जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाते हैं, तो वह देशद्रोही बन जाते हैं.

परगट सिंह
परगट सिंह

By

Published : Nov 21, 2021, 6:53 AM IST

डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर) : पंजाब के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के समर्थन में पंजाब के मंत्री परगट सिंह उतर आए हैं. उन्होंने सिद्धू की आलोचनाओं को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया. पंजाब के मंत्री ने कहा है कि जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पाकिस्तान जाते हैं, तो वो देशप्रेमी कहलाते हैं. वहीं, जब नवजोत सिंह सिद्धू पाकिस्तान जाते हैं, तो वह देशद्रोही बन जाते हैं. क्या मैं आपको भाई नहीं कह सकता. हम गुरु नानक देव जी के सिद्धांतों का पालन करने वाले हैं.

नवजोत सिंह सिद्धू की ओर से पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा भाई बताने वाले बयान पर पंजाब प्रदेश कांग्रेस की आलोचना शुरू हुई, तो पंजाब सरकार के मंत्री और पूर्व हॉकी खिलाड़ी परगट सिंह ने उनका बचाव करते हुए ये बातें कहीं. खेल मंत्री परगट सिंह, जो करतारपुर साहिब गए 'जत्थे' का हिस्सा थे.

ये भी पढ़ें - सिद्धू की पॉलिटिकल कमेंट्री : इमरान 'बड़े भाई' जैसे, व्यापार के लिए खोल देनी चाहिए भारत-पाक सीमाएं

उन्होने कहा, अभी कुछ दिन पहले हमने पाकिस्तान के साथ एक क्रिकेट मैच खेला था. हम खेल संबंधों को विकसित करने का भी प्रयास करते हैं ताकि इस तरह की कड़वाहट न बढ़े. उन्होंने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा है कि भाजपा इसे किस तरह से देखती है. यह एक दुर्भाग्यपूर्ण हिस्सा है.'

वहीं करतारपुर साहिब गुरुद्वारे की यात्रा के दौरान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' बताने के बाद विपक्ष की आलोचना झेल रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'भाजपा कुछ भी कह सकती है, मैं किसी के खिलाफ कोई आरोप नहीं लगाऊंगा.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details