दुबई:कोलकाता नाइटराइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच आईपीएल 2021 का 45वां मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम पर खेला जा रहा है. दोनों ही टीमें प्लेऑफ में पहुंचने के लिए आज का मैच हर हाल में जीतना चाहेंगी.
वहीं पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल ने कोलकाता नाइटराइडर्स के खिलाफ टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. कोलकाता नाइटराइडर्स की कमान इयोन मोर्गन संभाल रहे हैं. पंजाब किंग्स की कप्तानी केएल राहुल कर रहे हैं.
केकेआर के इरादे बुलंद हैं, क्योंकि उसने अपने पिछले मैच में दिल्ली को तीन विकेट से हराया था. वहीं पंजाब की टीम जीत की पटरी पर लौटने का जोर लगाएगी, जिसे पिछले मैच में गत चैंपियन मुंबई इंडियंस के हाथों छह विकेट की शिकस्त मिली थी.
यह भी पढ़ें:Dot Ball भी मैच जिताते हैं : बिश्नोई
पंजाब किंग्स ने आज के मैच के लिए अपनी प्लेइंग XI में तीन बदलाव किए हैं. वहीं केकेआर ने भी दो बदलाव किए हैं. पंजाब किंग्स ने क्रिस गेल, मंदीप सिंह और हरप्रीत बरार की जगह फेबियन एलेन, मयंक अग्रवाल और शाहरुख खान को शामिल किया है. केकेआर ने लोकी फर्ग्यूसन और संदीप वॉरियर की जगह टिम सीफर्ट व शिवम मावी को शामिल किया है.
यह भी पढ़ें:IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स मुकाबले में आज ऐसी हो सकती है प्लेइंग-11
बता दें, कोलकाता नाइटराइडर्स की टीम इस समय 10 अंकों के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है. पंजाब किंग्स की टीम 8 अंक के साथ छठे स्थान पर है. पंजाब के लिए जरूरी है कि वह अपने तीनों मैच जीते. केकेआर के लिए भी मुकाबला अहम है.