दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

कपूरथला की लड़की को मस्कट के शेख को बेचा गया, भारत वापस आने पर बयां की दास्तान - मस्कट

Kapurthala : पंजाब के कपूरथला की लड़की को मस्कट में धोखे से शेख को बेचे जाने के बाद उसे काफी प्रयास के बाद भारत वापस लाया गया. लड़की ने बताया कि उसे खाना भी ठीक से नहीं दिया जाता था और उसके साथ मारपीट की जाती थी. पढ़िए पूरी खबर... Muscat

Kapurthala girl brought back from Muscat
कपूरथला की लड़की को मस्कट से वापस लाया गया

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 6:08 PM IST

कपूरथला: अच्छे भविष्य और अमीर बनने का सपना दिखाकर लड़कियों को मस्कट में बेचे जाने के मामले कम नहीं हो रहे हैं. इसी बीच मस्कट में बेची गई एक लड़की को पंजाब किसान यूनियन बागी के प्रयास से भारत वापस लाया गया है. बता दें कि आए दिन मस्कट में फंसी लड़कियों को संस्थाओं द्वारा भारत वापस लाया जा रहा है. वहीं पीड़ित लड़कियों के सामने आने से मामले का खुलासा हो रहा है.

इस संबंध में पंजाब किसान यूनियन बागी के महासचिव गुरदीप सिंह भंडाल ने बताया कि करीब 4-5 महीने पहले घर के हालात सुधारने के लिए मस्कट गई लड़की को गंभीर यातना सहनी पड़ी. वहीं पीड़ित लड़की ने बताया कि उसे ब्यूटी पार्लर में काम करने के बहाने टूरिस्ट वीजा पर वहां भेजा गया था. इसीक्रम में भंडाल ने बताया कि वहां पहुंचने के बाद लड़की से दस्तावेज छीन लिए गए और उसे एक शेख के घर में काम करने के लिए मजबूर किया गया. इसका जब उसने विरोध किया तो उसे पीटा गया और उसे बंधक बनाकर एक कमरे में बंद कर दिया गया. उन्होंने कहा कि लड़की को रोटी भी नहीं दी जाती थी, इसके अलावा उसे कई तरह की यातनाएं दी गईं.

इतना ही नहीं लड़की ने किसी तरह अपने परिवार से संपर्क किया और सारी परिस्थियों के बारे में जानकारी दी. इस पर परिवार ने पंजाब किसान यूनियन बागी से संपर्क किया और मदद मांगी. इस पर संगठन ने पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों से मिलकर उस एजेंट के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है. मामले पर गुरदीप सिंह भंडाल ने अभिभावकों और युवा पीढ़ी से अपील की है कि वे ऐसे धोखेबाज एजेंटों से दूर रहें, ताकि विदेश जाकर लड़कियों की जिंदगी खराब न हो.

ये भी पढ़ें - मस्कट में फंसी पंजाबी महिला वतन लौटी, पति ने MEA से लगाई थी गुहार

ABOUT THE AUTHOR

...view details