कपूरथला :पंजाब पुलिस ने सुल्तानपुर लोधी के एक कारोबारी से 30 लाख रुपये की फिरौती मांगने और रकम नहीं देने पर जान से मारने की धमकी देने के मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. बताया जाता है कि गैंगस्टर अर्श डल्ला के नाम फिरौती मांगी जा रही थी. वहीं कारोबारी द्वारा शिकायत दर्ज कराए जाने के बाद पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.
मामले में पुलिस ने विदेशी नंबरों को ट्रेस कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की. इस बारे में अनुमंडल सुल्तानपुर लोधी के डीएसपी बबनदीप सिंह ने बताया कि सुल्तानपुर लोधी के एक मशहूर कारोबारी ने अपनी शिकायत में बताया कि उसके पास विदेशी नंबरों से धमकी भरे फोन कॉल आ रहे हैं. इस पर पुलिस ने मामले की गंभीरता समझते हुए जिन नंबरों से कॉल आ रहे थे उन्हें ट्रेस किया तो पता चला कि फिलीपींस में लंबे समय से रह रहे सुल्तानपुर लोधी के कुटबेवाल गांव निवास अजय विक्रमजीत सिंह व वहां उनके कुछ संपर्क वाले हैं.
जांच में पता चला कि विक्रमजीत सिंह के चाचा भी इस मामले में शामिल हैं. इस दौरान सामने आया कि रुपये की मांग जो की जा रही है वह पंजाब के ही किसी व्यक्ति से संबंंधित है. वहीं यह भी जानकारी सामने आई कि विक्रमजीत सिंह जो फिलीपींस में पहले से ही रह रहा है. लेकिन उसका चाचा जसवीर सिंह इस पूरे घटनाक्रम में शामिल है.
इतना ही नहीं यह बात भी साफ हो गई जब इस मामले से जुड़े और कई सबूत पुलिस के हाथ लग गए. इससे यह स्पष्ट हो गया कि जसवीर सिंह इस गठजोड़ में शामिल था. पुलिस ने बताया कि साजिश के पीछे की मुख्य वजह कारोबारी और जसवीर सिंह के बीच कई महीने पहले रुपये के लेन देन को लेकर हुआ विवाद था. इसके बाद जसवीर सिंह ने विदेश में रहने वाले अपने भतीजे विक्रमजीत सिंह के जरिए कारोबारी को धमकी भरे फोन किए. पुलिस का कहना है कि विक्रमजीत सिंह के खिलाफ मामला दर्ज कर उसके खिलाफ गिरफ्तारी की जाएगी.
ये भी पढ़ें - महाराष्ट्र: दो करोड़ रुपये की फिरौती के लिए अपहृत 12 वर्षीय बच्चे को पुलिस ने गुजरात से बचाया