जालंधर: पंजाब में ईशनिंदा के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. कई मामलों में देखा गया है कि ईशनिंदा के मामले में लोग कानून अपने हाथ में ले लेते हैं. ऐसा ही एक मामला फगवाड़ा के गुरुद्वारा श्री चौड़ा खूह साहिब से सामने आया है. जहां एक निहंग सिंख ने युवक की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक इस युवक की हत्या ईशनिंदा के शक में की गई है. इस संबंध में एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और पूरी जांच की जा रही है. इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में सौहार्द का माहौल है. गुरुद्वारे के सेवादार से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति गुरुद्वारे के बाथरूम में छिप गया. जब गुरुद्वारे के संचालक बाथरूम की ओर गये तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया. दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से निकले युवक ने निहंग सिंख के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.