दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब: फगवाड़ा के गुरुद्वारे में व्यक्ति की हत्या, बेअदबी का आरोप - Suspicion Of Sacrilege

Youth Killed Over Suspicion Of Sacrilege : फगवाड़ा के गुरुद्वारे में निहंग सिंह ने ईशनिंदा करने वाले एक युवक की हत्या कर दी. इस मामले के बाद एसएसपी जालंधर, एसएसपी कपूरथला, एसपी फगवाड़ा और डीएसपी के अलावा बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और मामले की जांच की जा रही है.

Youth Killed Over Suspicion Of Sacrilege
फगवाड़ा के गुरुद्वारे के बाहर की तस्वीर.

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 12:55 PM IST

जालंधर: पंजाब में ईशनिंदा के मामले आये दिन सामने आ रहे हैं. कई मामलों में देखा गया है कि ईशनिंदा के मामले में लोग कानून अपने हाथ में ले लेते हैं. ऐसा ही एक मामला फगवाड़ा के गुरुद्वारा श्री चौड़ा खूह साहिब से सामने आया है. जहां एक निहंग सिंख ने युवक की हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक इस युवक की हत्या ईशनिंदा के शक में की गई है. इस संबंध में एसपी फगवाड़ा गुरप्रीत सिंह ने कहा कि कुछ वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं और आगे की कार्रवाई की जा रही है.

घटना के बाद पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचा और पूरी जांच की जा रही है. इस मामले के बाद स्थानीय लोगों में सौहार्द का माहौल है. गुरुद्वारे के सेवादार से मिली जानकारी के अनुसार रात करीब 10 बजे एक व्यक्ति गुरुद्वारे के बाथरूम में छिप गया. जब गुरुद्वारे के संचालक बाथरूम की ओर गये तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया. दरवाजा खटखटाया गया तो अंदर से निकले युवक ने निहंग सिंख के साथ मारपीट शुरू कर दी. जिसके बाद हत्या की वारदात को अंजाम दिया गया.

नौकर के मुताबिक जब उससे पूछा गया कि उसे यहां किसने भेजा है तो उसने कोई जवाब नहीं दिया. बस इतना ही कहने लगा कि आपका भाषण गलत है और हमारा भाषण सही है. सेवादार ने बताया कि निहंग सिख श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के बारे में कहे गए बुरे शब्दों को सहन नहीं कर सका और उसने युवक की हत्या कर दी.

गौरतलब है कि सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमें उक्त युवक खुद स्वीकार कर रहा है कि वह ईशनिंदा के इरादे से गुरुद्वारे में घुसा था. उक्त युवक के अनुसार किसी ने उसे बेइज्जत करने के लिए पैसे दिये थे. इसीलिए वह यहां आये. यह वीडियो हत्या से कुछ देर पहले का बताया जा रहा है. फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें

ABOUT THE AUTHOR

...view details