दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में आज से हर घर को प्रतिमाह मिलेगी 300 यूनिट मुफ्त बिजली: मान - भगवंत मान आज ट्वीट

पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का वादा किया था. पंजाब सरकार ने जुलाई महीने से इसे लागू कर दिया है. सीएम भगवंत मान ने कहा कि आज से पंजाब में हर परिवार को हर माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.

bhagwant mann
भगवंत मान

By

Published : Jul 1, 2022, 4:21 PM IST

Updated : Jul 1, 2022, 5:26 PM IST

चंडीगढ़:पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि उनकी सरकार राज्य के लोगों को दी गई गारंटी पूरी कर रही है, जिसके तहत शुक्रवार से प्रत्येक घर को हर माह 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी. आम आदमी पार्टी की सरकार ने पहले एलान किया था कि वह एक जुलाई से हर घर को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देगी.

मान ने ट्वीट किया, 'पूर्ववर्ती सरकारें चुनावों के दौरान वादे किया करती थी. वादे पूरे होने में पांच साल बीत जाते थे, लेकिन हमारी सरकार ने पंजाब के इतिहास में एक नई मिसाल पेश की है. आज हम पंजाबियों से किए एक और वादे को पूरा करने जा रहे हैं. आज से पंजाब में हर परिवार को प्रति माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली मिलेगी.' आप ने 2022 के पंजाब विधानसभा चुनावों के दौरान किए वादों में से एक वादा हर घर को प्रत्येक माह 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का भी किया था.

यह भी पढ़ें-पंजाब विधानसभा ने अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पारित किया

आप नेता और राज्यसभा सदस्य राघव चड्ढा ने कहा कि लोगों को नि:शुल्क बिजली देने वाला दिल्ली के बाद पंजाब दूसरा राज्य बन गया है. चड्ढा ने ट्वीट किया, 'आज ऐतिहासिक दिन है, क्योंकि दिल्ली के बाद पंजाब नि:शुल्क बिजली पाने वाला दूसरा राज्य बन गया है. पंजाबियों को केजरीवाल दी पहली गारंटी पूरी हो गयी है.' इससे पहले 27 जून को वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा ने आप सरकार का पहला बजट पेश करते हुए कहा था कि 300 यूनिट नि:शुल्क बिजली उपलब्ध कराने से सरकारी खजाने पर 1,800 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा.

Last Updated : Jul 1, 2022, 5:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details