दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दूसरी खुराक के बाद ही पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगा कोरोना टीका : डॉ. तलवार

देशभर में कोरोना वायरस से बचाव के लिए टीकाकरण की तैयारियां चल रही हैं. जल्द ही टीकाकारण की प्रक्रिया शुरू होने की उम्मीद है. मगर कोरोना टीके की प्रभावकारिकता, सुरक्षा और दुष्प्रभाव को लेकर लोगों के मन में कई सवाल उठ रहे हैं. चंडीगढ़ में ईटीवी भारत के संवाददाता नवीन कुमार ने इन सवालों पर पंजाब स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डॉ. केके तलवार से खास बातचीत की...

डॉ. केके तलवार
डॉ. केके तलवार

By

Published : Jan 3, 2021, 5:13 PM IST

Updated : Jan 3, 2021, 5:53 PM IST

चंडीगढ़ : भारत में कोरोना टीकाकरण अभियान का अभ्यास चल रहा है. सरकारें अपने स्तर पर अभ्यास कर रही हैं कि लोगों को कैसे टीका लगाया जाए. ऐसे में लोगों के मन में कई सवाल हैं, जैसे कि कोरोना वैक्सीन लगाते ही कोरोना से सुरक्षा प्राप्त होगी या नहीं. इन अहम सवालों के जवाब पंजाब स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डॉ. केके तलवार ने ईटीवी भारत के साथ साझा किया.

देखिए, पंजाब स्वास्थ्य विभाग के सलाहकार डॉ. केके तलवार से खास बातचीत

कोरोना से बचाव के लिए वैकसीन की कितनी डोज ली जानी चाहिए?
इस सवाल का जवाब देते हुए तलवार ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से प्रभावी हो, इसके लिए दो खुराक का लिया जाना आवश्यक है. उन्होंने कहा कि एक ही कंपनी के दोनों खुराक ली जानी चाहिए और दूसरी खुराक पहली खुराक प्राप्त करने के बाद 21 दिनों से तीन महीने के भीतर दी जाएगी.

केके तलवार ने कहा कि इस अवधि के दौरान भी पूर्ण सुरक्षा बनाए रखना जरूरी है. इसके लिए लोगों को मास्क पहनना और सामाजिक दूरी का पालन करना चाहिए.

क्या कोरोना वैक्सीन लगाने के साथ ही तुरंत सुरक्षा प्राप्त हो जाएगी?
डॉ. केके तलवार ने कहा कि शरीर को कोरोना वायरस के खिलाफ इम्यूनिटी विकसित करने में एक सप्ताह से 10 दिन तक का समय लगेगा. इसलिए पहली खुराक के बाद एक या दो सप्ताह लगेंगे, लेकिन यह पूरी सुरक्षा प्रदान नहीं करेगा. दूसरी खुराक के बाद ही टीका का पूर्ण सुरक्षा प्रदान करेगा.

टीका लगवाते समय बरती जाने वाली सावधानियां
इससे जुड़े सवाल पर डॉ. केके तलवार ने कहा कि टीकाकरण के बाद भी, व्यक्ति को टीकाकरण केंद्र में 30 मिनट के लिए रखा जाएगा, क्योंकि जब भी कोई टीका दिया जाता है, तब भी कुछ प्रतिक्रिया होती है, भले ही वह एक या दो दिन में समाप्त हो जाए. हालांकि, अगर किसी को एलर्जी है, तो उन्हें थोड़ी समस्या हो सकती है. यही वजह है कि व्यक्ति को वैक्सीन सेंटर में 30 मिनट तक रखा जाएगा ताकि किसी भी समस्या का समाधान किया जा सके.

पंजाब कोरोना टीकाकरण के लिए तैयार है?
क्या पंजाब टीकाकरण अभियान के लिए पूरी तरह से तैयार है? इस पर डॉ. तलवार ने जानकारी देते हुए कहा कि टीकाकरण को लेकर रिहर्सल हुई है और पंजाब पूरी तरह से तैयार है.

Last Updated : Jan 3, 2021, 5:53 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details