दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब में दो बड़े फैसले : निजी स्कूलों में फीस बढ़ाने पर रोक, अब सभी दुकानों से खरीद सकेंगे यूनिफॉर्म और किताबें

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान (Punjab CM Bhagwant Mann) ने राज्य में शिक्षा सुधार को लेकर दो बड़े फैसले किए हैं. प्राइवेट स्कूल इस सेमेस्टर में फीस नहीं बढ़ाएंगे, दूसरा खास दुकान से किताबें और यूनीफॉर्म खरीदने का दबाव नहीं बना सकेंगे.

Punjab CM Bhagwant Mann
पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान

By

Published : Mar 30, 2022, 4:53 PM IST

Updated : Mar 30, 2022, 9:36 PM IST

चंडीगढ़ : पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने अगले शैक्षणिक सत्र के शुरू होने से कुछ दिन पहले बुधवार को सभी निजी स्कूलों को फीस बढ़ाने या बच्चों को चुनिंदा दुकानों से किताब, पोशाक या स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिए मजबूर करने के खिलाफ निर्देश दिया. मान ने कहा कि माता-पिता अपने बच्चों को शिक्षा देना चाहते हैं, लेकिन यह महंगा हो गया है, जिससे इसका खर्च वहन कर पाना मुश्किल हो गया है.

मान ने एक वीडियो संदेश में घोषणा करने से पहले कहा, 'आज मैं दो बड़े फैसलों की घोषणा करने जा रहा हूं जो हमारी सरकार ने शिक्षा क्षेत्र से संबंधित लिए हैं.' मान ने कहा, 'पंजाब में कोई भी निजी स्कूल इस सेमेस्टर में फीस नहीं बढ़ाएगा, जब नए दाखिले होंगे.' उन्होंने कहा कि राज्य का कोई भी निजी स्कूल बच्चों या उनके अभिभावकों को किसी विशेष दुकान से किताब, पोशाक और स्टेशनरी का सामान खरीदने के लिए बाध्य नहीं करेगा.

उन्होंने कहा कि निजी स्कूलों को बच्चों और उनके अभिभावकों को स्टेशनरी का सामान, किताब और यूनिफॉर्म बेचने वाली सभी दुकानों का पता देना होगा. मान ने कहा, 'यह माता-पिता पर निर्भर करता है कि वे अपने बच्चों के लिए इन वस्तुओं को कहां से खरीदना चाहते हैं.' उन्होंने कहा कि फैसले तत्काल प्रभाव से लागू होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में विस्तृत नीति जल्द ही जारी की जाएगी. इससे पहले 19 मार्च को मान ने पुलिस विभाग में 10,000 पदों सहित राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 25,000 रिक्तियों को भरने की घोषणा की थी.

पढ़ें- चंडीगढ़ पर अपने दावे के लिए मजबूती से संघर्ष करेगा पंजाब : सीएम मान

Last Updated : Mar 30, 2022, 9:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details