दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिंघु बॉर्डर पर लखबीर सिंह की हत्या मामले में पंजाब सरकार ने गठित की एसआईटी - channi govt forms sit to probe singhu border lynching

सिंघु बॉर्डर पर कुछ निहंगों द्वारा लखबीर सिंह की हत्या की घटना को लेकर पंजाब सरकार ने एसआईटी की टीम का गठन कर दिया है.

गठित की एसआईटी
गठित की एसआईटी

By

Published : Oct 20, 2021, 6:06 PM IST

चंडीगढ़ :सिंघु बॉर्डर पर कुछ निहंगों द्वारा लखबीर सिंह की हत्या की घटना को लेकर पंजाब सरकार ने एसआईटी की टीम का गठन कर दिया है. पंजाब सरकार की ओर से गठित एसआईटी की टीम का नेतृत्व एडीजीपी वरिंदर कुमार करेंगे.

इनके अलावा फिरोजपुर रेंज के डीआईजी इंदरबीर सिंह और तरनतारन के एसएसपी हरविंदर सिंह विर्क को एसआईटी में शामिल किया गया है. इस मामले में हरियाणा पुलिस ने भी दो एसआईटी का गठन किया है.

पंजाब के तरनतारन जिले के चीमा गांव के रहने वाले लखबीर सिंह की इस हत्या की काफी निंदा की गई थी. हालांकि इस मामले में अब तक तीन निहंग सिखों ने सरेंडर कर दिया है. वहीं लखबीर की बहन राजकौर ने शिकायत में कहा है कि उसके भाई को कोई अज्ञात व्यक्ति फुसलाकर दिल्ली हरियाणा बॉर्डर ले गया जहां कुछ निहंगों ने उसकी हत्या कर दी.

ये भी पढ़ें -सिंघु बॉर्डर हत्याकांड : छह दिन की रिमांड पर तीनों आरोपी निहंग, रोजाना होगा मेडिकल

बता दें कि दिल्ली-हरियाणा के सिंघु बॉर्डर पर किसानों के प्रदर्शन वाले स्थान पर गत दिनों एक दलित व्यक्ति का शव मिला था. आरोपियों ने दलित व्यक्ति की हत्या के बाद मतृक के हाथ काट दिए गए थे और शव को वहां मौजूद बैरिकेटिंग में लटका दिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details