नई दिल्ली : पंजाब सरकार ने उन किसानों के लिए 2 लाख रुपये तक का कर्ज माफ करने का फैसला किया है, जिनके पास 5 एकड़ तक की जमीन है. अगले 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ कर दिया जाएगा.
पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी ने कहा, हमने भूमिहीन मजदूरों का कर्ज भी माफ किया है. साथ ही सामान्य श्रेणी के लिए आयोग बनाने का निर्णय पारित किया गया है. सीएम चन्नी ने कहा कि लगभग दो लाख परिवार हैं, जिन पर 2 हजार करोड़ रुपये सरकार खर्च करेगी.