दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पंजाब सरकार ने पूर्व विधायक की सुरक्षा बहाल की

पंजाब सरकार ने पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद सतर्कता बरतते हुए कांग्रेस के पूर्व विधायक जगदेव सिंह कमालू की सुरक्षा बहाल कर दी है. इस पर उन्होंने ईटीवी भारत से बात करते हुए सरकार पर जमकर निशाना साधा. पढ़ें पूरी खबर..

jagdev singh kamalu
जगदेव सिंह कमालू

By

Published : Jun 1, 2022, 7:14 PM IST

बठिंडा : मशहूर पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद अब पंजाब सरकार ने उन लोगों की सुरक्षा बहाल करना शुरू कर दिया है, जिनकी हाल ही में सुरक्षा कम की गई थी. इस बात करते हुए मौड़ मंडी से कांग्रेस के पूर्व विधायक जगदेव सिंह कमालू ने ईटीवी भारत को बताया कि हाल ही में सरकार द्वारा उनकी सुरक्षा में तैनात सिक्योरिटी को वापस बुला लिया गया था. इस बारे में उन्होंने एडीजीपी सिक्योरिटी से बात भी करनी चाही लेकिन उन्होंने उनका फोन नहीं उठाया, लेकिन सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उनकी सुरक्षा में दो गनमैन तैनात कर दिए गए.

उन्होंने बताया कि पिछले एक हफ्ते से उनके पास कोई सुरक्षा नहीं थी, लेकिन जब सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद उन्होंने एडीजी (सिक्योरिटी) से कड़े शब्दों में कहा कि वह सिद्धू की शवयात्रा में जा रहे हैं और अगर उन्हें कुछ हुआ तो वे ही इसके जिम्मेदार होंगे. तब एडीजी ने उनकी सुरक्षा में दो गनमैन तैनात कर दिए ताकि कोई अन्य अप्रिय घटना न हो पाए.

यह भी पढ़ें-मूसेवाला मर्डर केस : सिंगर मनकीरत ने जारी किया वीडियो, ये दी सफाई

इसके साथ ही उन्होंने पंजाब सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने कई लोगों की सुरक्षा में कमी करने की लिस्ट जारी की, जो गायक सिद्धू की मौत के पीछे एक बड़ा कारण है. हमलावरों ने देखा कि गायक की सुरक्षा में कमी की गई है और यह उनपर हमला करने का सही समय है. यही कारण है कि एक परिवार का जवान बेटा आज नहीं रहा. उन्होंने यह भी कहा कि भगवंत मान सरकार को सिर्फ तालियां अच्छी लगती हैं. अगर उन्होंने सुरक्षा वापस लेने की लिस्ट सार्वजनिक न की होती तो आज सिद्धू मूसेवाला जिंदा होते.

ABOUT THE AUTHOR

...view details