दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Punjab Girl Made Record : पंजाब की बच्ची ने फतह की चोटियां, बनाया रिकॉर्ड - MLA honored the girl child

पंजाब की छह साल की बच्ची ने माउंट किलिमंजारो और माउंट मीरू पर तिरंगा फहराकर रिकॉर्ड बनाया है (Punjab Girl Made Record). बच्ची की इस उपलब्धि पर विधायक ने उसको सम्मानित किया है. पढ़ें पूरी खबर.

MLA honored the girl child
विधायक ने किया बच्ची का सम्मान

By

Published : Mar 4, 2023, 3:35 PM IST

देखिए वीडियो

लुधियाना: शहर के हेबोवाल की रहने वाली 6 साल की बच्ची सिएना चोपड़ा (Sienna Chopra) ने दक्षिण अफ्रीका की सबसे ऊंची चोटियों माउंट किलिमंजारो और माउंट मीरू पर तिरंगा फहराकर इस आयु वर्ग में विश्व रिकॉर्ड बनाया है. उसने 26 जनवरी को ये रिकॉर्ड बनाकर देश का नाम रोशन किया है. इस उम्र में ऐसा साहस दिखाने के लिए उसकी चर्चा हो रही है. बच्ची को विधायक ने विशेष रूप से सम्मानित किया है.

सिएना चोपड़ा के पिता ने बताया कि उसने सिर्फ एक हफ्ते में मीरू और किलिमांजरो पर्वत पर चढ़ाई की और वहां तिरंगा फहराया. उन्होंने कहा कि सबसे कम उम्र में एक हफ्ते में लगातार इन दो पहाड़ों पर चढ़कर सिएना चोपड़ा ने नया रिकॉर्ड बनाया है. उन्होंने बताया कि सिएना ने सिर्फ 39 घंटे में 19 हजार फुट की चढ़ाई चढ़कर कीर्तिमान बनाया.

उन्होंने कहा कि अब तक दुनिया में कोई भी व्यक्ति इन पहाड़ों पर लगातार चढ़कर ऐसा रिकॉर्ड नहीं बना पाया है. वहीं, छह साल की बच्ची सिएना चोपड़ा ने कहा कि वह बहुत खुश है कि उसने अपने देश के लिए एक नया विश्व रिकॉर्ड बनाया है.

विधायक कुलवंत सिद्धू ने किया बच्ची का सम्मान : इस बीच लुधियाना से विधायक कुलवंत सिद्धू ने बच्ची का सम्मान किया है. उसके पिता ने बताया कि वह पहले जब पहाड़ पर चढ़ने गई थी तो कुलवंत सिंह से भी मिली थी. अब पहाड़ पर तिरंगा फहराने के बाद उनका परिवार फिर कुलवंत सिद्धू से मिला है.

कुलवंत सिद्धू ने बच्ची का हौसला बढ़ाते हुए कहा उसने पूरे देश को गौरवान्वित किया है. उन्होंने कहा कि यह लुधियाना और पंजाब के लिए भी सम्मान की बात है कि छह साल की बच्ची ने पूरी दुनिया में ऐसा कीर्तिमान स्थापित किया है जो आज तक कोई नहीं बना पाया है.

पढ़ें- Mount Kilimanjaro: टिहरी के रोहित भट्ट ने माउंट किलिमंजारो चोटी की फतह, गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड में आया नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details