नई दिल्ली/गाजियाबादः पंजाब से गाजीपुर बॉर्डर (Ghazipur Border) अपने परिवार के साथ किसान की बेटी राकेश टिकैत का आशीर्वाद (Farmer's daughter reached to seek blessings of Rakesh Tikait) लेने के लिए पहुंची. छात्रा ने बताया कि वह विदेश में हायर स्टडी (higher study in canada ) के लिए जा रही है. उसके पिता किसान हैं. यह सुनकर राकेश टिकैत काफी खुश हुए, उन्होंने छात्रा को आशीर्वाद दिया.
राकेश टिकैत ने कहा, किसानों के जो बच्चे बाहर जा रहे हैं, वे दुनिया में देश का नाम राेशन करेंगे. उन्होंने कहा कि वे बच्चे अपनी यादें साथ लेकर जाते हैं. बच्चे जब बाहर पढ़ने जाते हैं, तो अपने हिंदुस्तान की मिट्टी भी साथ लेकर जाते हैं. राकेश टिकैत ने कहा कि मैंने छात्रा को उपहार में शॉल दिया और देश का नाम रोशन करने का आर्शीवाद दिया.