दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

अमृतसर में गैंगस्टर जरनैल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

पंजाब के अमृतसर में गैंगस्टर जनरैल (Gangster Jarnail Singh) की गोली मारकर हत्या कर दी. वहीं पुलिस ने कहा है कि हत्यारों की पहचान कर ली गई है और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

GANGSTER JARNAIL SINGH SHOT DEAD
गैंगस्टर जरनैल सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

By

Published : May 24, 2023, 5:20 PM IST

Updated : May 24, 2023, 5:46 PM IST

घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है

अमृतसर : गैंगस्टर जरनैल सिंह (Gangster Jarnail Singh) की बुधवार को तीन नकाबपोश हमलावरों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह रंजिश का मामला लग रहा है. गोपी घनश्यामपुरिया गिरोह से ताल्लुक रखने वाला जरनैल सिंह जमानत पर था. मामले की सूचना मिलने पर वरिष्ठ पुलिस अधिकारी जांच के लिए मौके पर पहुंचे. हालांकि घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है. मामले को लेकर एसएसपी सतिंदर सिंह ने बताया कि सठियाला में आज चार लोगों ने एक जरनैल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी. उन्होंने कहा कि दोषियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की जाएगी. उनके खिलाफ हत्या के प्रयास और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज सहित चार प्राथमिकी दर्ज हैं.

बताया जाता है कि हथियारबंद हमलावरों ने जरनैल सिंह पर 24 से 25 गोलियां चलाईं, इससे जनरैल सिंह की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं जनरैल का साथी गंभीर रूप से घायल हो गया. मामले में घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. सीसीटीवी फुटेज में कुछ लोग जनरैल सिंह पर गोलियां चलाते हुए साफ दिखाई पड़ रहे हैं. फुटेज के आधार पर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच कर रही है. इस संबंध में डीएसपी हरकिशन सिंह ने बताया कि एक कार में सवार चार लोगों ने घर में आकर इस घटना को अंजाम दिया. वहीं जनरैल के एक साथी को गोली लगने से अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारी ने कहा कि जांच शुरू कर दी गई है.

गौरतलब है कि गैंस्टर जरनैल सिंह दिल्ली और हरियाणा में हत्या और हत्या के प्रयास सहित कई मामलों में वांछित था. उस पर एक लाख का इनाम था. इतना ही नहीं जनरैल सिंह 2016 में हरियाणा में अपने सहयोगी जितेन्द्र उर्फ ​​गोगी के साथ मिलकर पुलिस टीम पर फायरिंग की थी. 2017 में पुलिस ने हथियारों और गोला-बारूद की एक बड़ी खेप बरामद कर जितेंद्र उर्फ ​​गोगी को तो मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया मगर उस वक्त जरनैल सिंह भागने में सफल रहा था.

ये भी पढ़ें - Bihar Crime: 9 साल की बच्ची के हत्यारे पहुंचे सलाखों के पीछे, बड़ी बहन और चाची ने प्रेमी के साथ रची थी साजिश

(इनपुट-एजेंसी)

Last Updated : May 24, 2023, 5:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details