अमृतसर:पंजाब में कार्पोरेट घरानों के विरोध में किसान मजदूर संघर्ष कमेटी लगातार डीसी दफ्तरों के बाहर धरना दे रही है. इस बीच किसान-मजदूर संघर्ष कमेटी के प्रदेश महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने एक और बड़ा एलान किया है. उन्होंने कहा कि एक महीने तक पंजाब के सभी टोल प्लाजा आम लोगों के लिए खोल दिए जाएंगे और धरना-प्रदर्शन किया जाएगा.
किसानों का कहना है कि इससे पहले समिति का प्रतिनिधिमंडल 5 दिसंबर को किसानों की मांगों को लेकर सांसदों को मांग पत्र देगा. इसके बाद 7 दिसंबर को उपायुक्त कार्यालयों के गेट बंद कर प्रदर्शन किया जाएगा. 12 दिसंबर को राज्य में मंत्रियों और विधायकों के चैंबर के सामने विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. राज्य के टोल प्लाजा 15 दिसंबर को बंद कराए जाएंगे, ऐसा एक महीने के लिए किया जाएगा.