चंडीगढ़:पंजाब के फरीदकोट जिले के एक परिवार के लापता होने का मामला सामने आया है. रिश्तेदारों ने बताया कि परिवार गर्मी की छुट्टियां मनाने के लिए निकला था, लेकिन 11 जून रात 9 बजे के बाद से उनसे कोई संपर्क नहीं हो पाया है. इसके साथ यह भी बताया गया कि परिवार में पति-पत्नी और दो बच्चे भी शामिल हैं. मामला सामने आने के बाद पुलिस ने परिवार के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कर ली है.
गर्मी की छुट्टी बिताने गया परिवार लापता, रिश्तेदार ने दर्ज कराया मामला - परिवार हुआ लापता पंजाब
पंजाब के फरीदकोट जिले के एक परिवार के लापता होने की खबर सामने आई है. परिवार ने अपने एक रिश्तेदार से 11 जून को आखिरी बार बात की थी. मामले में रिश्तेदार ने पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई है.
एक रिश्तेदार ने बताया कि यह परिवार फरीदकोट जिले के भान सिंह कॉलोनी, स्ट्रीट नं. 6 का रहने वाला है. 11 जून को रात 9 बजे उनके द्वारा एक कॉल की गई थी जिसमें उन्होंने कहा था कि वे घर लौट रहे हैं. इसके बाद से उन्होंने फोन नहीं किया. इसके बाद कुछ रिश्तेदार उनके घर भी गए, लेकिन वे लोग घर पर भी नहीं मिले. इसके बाद पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस में उनके लापता होने की शिकायत दर्ज कराई गई. पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.
यह भी पढ़ें-केरल : घर से लापता दो साल का मासूम 24 घंटे बाद बरामद, पुलिस जांच में जुटी