जालंधर : पंजाब के जालंधर जिले में आज एक दिल दहलाने वाली घटना सामने आई. यहां के रिहायशी इलाका अवतार नगर में एक मकान में जोरदार ब्लास्ट हुआ, जिसमें एक परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गई थी. इस हादसे का शिकार हुआ परिवार भाजपा कार्यकर्ता का था. मरने वालों में पार्टी के कार्यकर्ता यशपाल घई, उनकी बहू और तीन मासूम बच्चियां शामिल हैं. वहीं, बेटा इंद्रपाल गंभीर रूप से घायल था, लेकिन अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. इसके साथ ही मरने वालों की संख्या बढ़कर छह हुई.
फ्रिज कंप्रेसर फटने से हादसा : यशपाल के मकान में ये हादसा रविवार की देर रात को हुआ. बताया जाता है कि घर में गैस रिसाव के बाद फ्रिज का कंप्रेसर फट गया और पूरा मकान आग के लपेटे में आ गया. उस वक्त परिवार के सभी लोग क्रिकेट मैच देख रहे थे. अचानक हुए हादसे से बचकर बाहर निकलने का मौका तक उन्हें नहीं मिला. इस आग में भाजपा कार्यकर्ता यशपाल के साथ उनके बेटे इंद्रपाल, बहू रुचि, तीन मासूम बच्चे- मंशा, अक्षय व अन्य एक बच्ची की जलकर मौत हो गई. यशपाल का अवतार नगर में हार्डवेयर का कारोबार भी था.