हैदराबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दौरे पर हैं. पंजाब में केजरीवाल के दौरे के साथ ही सियासी गर्मी बढ़ गई है और इसकी एक झलक अमृतसर में दिखी जब पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.
'आप' के हुए कुंवर विजय प्रताप
पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और संगरूर से आप सांसद भगवंत मान समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे. पूर्व आईजी के पार्टी में आने की अटकले लंबे वक्त से लगाई जा रही थी.
कौन हैं कुंवर विजय प्रताप ?
कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो पंजाब के कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य थे. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट को खारिज कर नई एसआईटी गठित करने को कहा था. जिसके बाद कुंवर विजय प्रताप ने बीते 12 अप्रैल को वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था. जिसे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खारिज किया था लेकिन बाद में स्वीकृति दे दी थी. तब से ही कुंवर विजय प्रताप के राजनीति में आने की चर्चाएं जोरों पर थीं.