दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

केजरीवाल की मौजूदगी में 'आप' के हुए पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप

पंजाब में विधानसभा चुनाव को एक साल से भी कम का वक्त रह गया है. ऐसे में प्रदेश में चुनावी सरगर्मियां तेज हो गई हैं. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को पंजाब दौरे पर रहे इस दौरान पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.

आप
आप

By

Published : Jun 21, 2021, 2:12 PM IST

Updated : Jun 21, 2021, 3:00 PM IST

हैदराबाद: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दौरे पर हैं. पंजाब में केजरीवाल के दौरे के साथ ही सियासी गर्मी बढ़ गई है और इसकी एक झलक अमृतसर में दिखी जब पूर्व आईपीएस अधिकारी ने आम आदमी पार्टी ज्वाइन कर ली.

'आप' के हुए कुंवर विजय प्रताप

पंजाब के पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की मौजूदगी में आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए. इस दौरान आम आदमी पार्टी के पंजाब प्रदेश अध्यक्ष और संगरूर से आप सांसद भगवंत मान समेत अन्य पार्टी नेता मौजूद रहे. पूर्व आईजी के पार्टी में आने की अटकले लंबे वक्त से लगाई जा रही थी.

'आप' के हुए पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप

कौन हैं कुंवर विजय प्रताप ?

कुंवर विजय प्रताप 1998 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं. वो पंजाब के कोटकपूरा गोलीकांड मामले की जांच कर रही एसआईटी के सदस्य थे. पंजाब हरियाणा हाईकोर्ट ने एसआईटी की जांच रिपोर्ट को खारिज कर नई एसआईटी गठित करने को कहा था. जिसके बाद कुंवर विजय प्रताप ने बीते 12 अप्रैल को वीआरएस के लिए आवेदन कर दिया था. जिसे पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने खारिज किया था लेकिन बाद में स्वीकृति दे दी थी. तब से ही कुंवर विजय प्रताप के राजनीति में आने की चर्चाएं जोरों पर थीं.

पूर्व आईजी कुंवर विजय प्रताप

पंजाब में चुनाव होने वाले हैं

दरअसल पंजाब में अगले साल विधानसभा चुनाव होने हैं. अगले चुनाव में एक साल से भी कम का वक्त रह गया है ऐसे में सियासी दलों ने अपनी अपनी तैयारियां शुरू कर दी हैं. इसी कड़ी में अरविंद केजरीवाल आज पंजाब के दौरे पर हैं.

'आप' और पंजाब

आम आदमी पार्टी आज जिस मुकाम पर है उसमें दिल्ली के बाद पंजाब की भूमिका बहुत अहम हैं. दिल्ली में लगातार तीसरी बार आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है तो पंजाब में आम आदमी पार्टी मुख्य विपक्षी दल है. 2017 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने ये मुकाम हासिल किया था. इससे पहले 2014 के लोकसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 4 लोकसभा सीटें पंजाब से जीती थीं और 2019 के लोकसभा चुनाव में भी उन्हें इकलौती सीट पंजाब से ही मिली थी. ऐसे में आम आदमी पार्टी के लिए पंजाब की अहमियत समझी जा सकती है.

ये भी पढ़ें: सीएम केजरीवाल को अकाली दल ने दिखाए काले झंडे

Last Updated : Jun 21, 2021, 3:00 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details