नई दिल्ली : पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी आज (गुरुवार) दिल्ली पहुंचे और यहां राहुल गांधी से मुलाकात (Punjab ex-cm met rahul gandhi) की. पंजाब चुनाव में करारी शिकश्त के बाद यह चन्नी की राहुल गांधी से पहली मुलाकात (channi meets rahul after election) है. पंजाब कांग्रेस सियासत में इन दिनों सुनील जाखड़ द्वारा चन्नी की आलोचना को लेकर चर्चा का बाजार गर्म है. बताया जा रहा है कि चन्नी इसी शिकायत को लेकर राहुल गांधी के पास पहुंचे हैं. वहीं, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष की रेस से भी खुद को
राहुल गांधी से मुलाकात के बाद चन्नी ने कहा कि जनवरी के बाद वह न दिल्ली आए और न ही राहुल गांधी से मिले थे. यह उनकी औपचारिक मुलाकात थी. पंजाब कांग्रेस के नए प्रधान बनने के सवाल पर चन्नी ने कहा कि वह न किसी पद के उम्मीदवार हैं और न ही प्रदेश अध्यक्ष की रेस हैं. वह कार्यकर्ता की तरह ही कांग्रेस पार्टी की सेवा करते रहेंगे. पंजाब में कानून व्यवस्था के बिगड़ने के सवाल पर चरणजीत चन्नी ने कहा कि लोग बदलाव चाहते थे और वही बदलाव दिख रहा है. अब पंजाब की नई सरकार को इस तरफ ध्यान देना चाहिए.