नई दिल्ली :पंजाब विधानसभा चुनाव (punjab assembly elections) के लिए 20 फरवरी को मतदान होना है. कांग्रेस की जालंधर में वर्चुअल रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने कहा कि अगर कांग्रेस कार्यकर्ता चाहते हैं, तो हम पंजाब में पार्टी के सीएम चेहरे पर फैसला जरूर लेंगे.
महिलाओं को समर्पित घोषणा पत्र
राहुल गांधी ने जालंधर की वर्चुअल रैली में (Rahul Jalandhar rally) कहा, पंजाब में कांग्रेस पार्टी का सीएम चेहरा (Congress CM face in Punjab) घोषित करने की मांग कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मशविरा करने के बाद जल्द पूरी की जाएगी. उन्होंने बताया, सीएम चन्नी और नवजोत सिंह सिद्धू से कहा गया है कि कांग्रेस का घोषणा पत्र महिलाओं के लिए समर्पित घोषणापत्र होना चाहिए. राहुल गांधी ने कहा कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने उन्हें आश्वासन दिया है कि जो भी मुख्यमंत्री का चेहरा होगा, उसका वह समर्थन करेंगे.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, 'आम तौर पर हम ऐसा नहीं करते हैं लेकिन अगर कांग्रेस पार्टी, हमारे कार्यकर्ता और पंजाब के लोग ऐसा चाहते हैं तो हम मुख्यमंत्री के चेहरे पर फैसला लेंगे.' उन्होंने कहा, 'हम अपने कार्यकर्ताओं से सलाह मशविरा करने के बाद यह फैसला करेंगे. बाकी (नेता) एक टीम के तौर पर काम करेंगे.'
कांग्रेस का सीएम कैंडिडेट कौन ?
राहुल ने कहा कि मुख्यमंत्री पद का चेहरा घोषित करने की मांग जल्द से जल्द पूरी की जाएगी. गांधी ने कहा कि चन्नी और सिद्धू, दोनों ने उनसे कहा कि पंजाब में सबसे बड़ा सवाल यह है कि राज्य में कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व कौन करेगा. उन्होंने कहा, 'मीडिया वाले इसे मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार कहते हैं. सिद्धू और चन्नी दोनों ने मुझे आश्वासन दिया कि दो लोग नेतृत्व नहीं कर सकते और केवल एक ही नेतृत्व कर सकता है. दोनों ने मुझसे कहा कि जो भी नेतृत्व करेगा, दूसरा अपनी सारी ऊर्जा उन्हें जिताने में लगा देगा.'