बरनाला : पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 के लिए कांग्रेस उम्मीदवार और सीएम कैंडिडेट चरणजीत सिंह चन्नी हैं. चन्नी को आम आदमी पार्टी की ओर से लाभ सिंह उग्गोके चुनौती दे रहे हैं. रविवार को वोटिंग के दौरान आप उम्मीदवार लाभ सिंह की गाड़ी पर हमला होने की सूचना मिली.
punjab attack on aap candidate : सीएम चन्नी को चुनौती देने वाले उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला - punjab elections 2022
पंजाब विधानसभा की 117 सीटों पर वोटिंग के दौरान बरनाला से अप्रिय घटना सामने आई. जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी को चुनौती दे रहे आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार की गाड़ी पर हमला किया गया.
आप उम्मीदवार की कार पर हमला
हमले के दौरान एक नौजवान आप उम्मीदवार की गाड़ी की बोनट चढ़ा दिखा. हमलावर नौजवान आम आदमी पार्टी मुर्दाबाद जैसे लगाते भी दिखे. आप नेता का आरोप है कि भाजपा के कार्यकर्ताओं ने उनकी गाड़ी पर हमला किया. आप कैंडिडेट लाभ सिंह उग्गोके ने पंजाब की बरनाला पुलिस की पर भी सवाल खड़े किए. आप उम्मीदवार ने कहा कि उनकी गाड़ी पर हमला हुआ, लेकिन एक भी पुलिसकर्मी मौके पर मौजूद नहीं था.