चंडीगढ़ :ड्रग्स मामले में फरार चल रहे अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majithia) की पहली तस्वीर सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही है. बिक्रम सिंह मजीठिया नए साल के मौके पर अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में माथा टेकते हुए देखे गए हैं. यह तस्वीर यूथ अकाली दल ने अपने फेसबुक पेज पर शेयर की है.
जानकारी के मुताबिक, पंजाब पुलिस लगातार बिक्रम सिंह मजीठिया की तलाश में जगह-जगह दबिश दे रही है. वहीं, अकाली दल ने बिक्रम सिंह मजीठिया की ये तस्वीरें शेयर कर सीधा पंजाब पुलिस को चुनौती दे डाली है. हालांकि, यह तस्वीरों कब और कहाँ की हैं इस की ईटीवी भारत पुष्टि नहीं करता है.