नई दिल्ली : पंजाब की कांग्रेस इकाई में घमासान के बीच नवजोत सिंह सिद्धू की आज पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिद्धू के साथ बैठक पर असमंजस बरकरार रहा. सिद्धू के कार्यालय ने एक दिन पहले दावा किया था कि वह राहुल गांधी से मिलने दिल्ली जाएंगे. वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने सिद्धू के साथ किसी भी बैठक से इनकार किया है.
इससे पहले पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत ने कहा था कि पंजाब में कांग्रेस इकाई के भीतर चल रही कलह के बीच सिद्धू को बैठक के लिए दिल्ली बुलाया जाएगा. सोमवार को नवजोत सिंह सिद्धू के कार्यालय ने जानकारी दी कि वह राष्ट्रीय राजधानी में राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों से मुलाकात करेंगे. सिद्धू पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के खिलाफ अपनी शिकायतें व्यक्त करने और विभिन्न मुद्दों पर अपनी मांगों पर दबाव डालने के लिए पार्टी आलाकमान से मिलना चाहते थे.
पढ़ें- पंजाब कांग्रेस कलह : सिद्धू कल दिल्ली में राहुल, प्रियंका गांधी से करेंगे मुलाकात
हालांकि 12 तुगलक लेन स्थित अपने आवास से निकलते समय राहुल गांधी ने संवाददाताओं से कहा, 'आप सब यहां क्यों इंतजार कर रहे हैं? सिद्धू से कोई मुलाकात नहीं हो रही है.' यह काफी आश्चर्य की बात है कि दिल्ली में होने के बावजूद सिद्धू, पार्टी के किसी भी शीर्ष नेता से नहीं मिले. सिद्धू को राहुल गांधी के करीबी सहयोगियों में से एक माना जाता है.