नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health and Family Welfare, Mansukh Mandaviya) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम अमरिंदर ने राज्य में 26 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज की जरूरत तथा आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कोविशील्ड वैक्सीन की तत्काल अधिक आपूर्ति किए जाने का अनुरोध किया, इस पर केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के आवंटन में तत्काल 25 फीसदी की वृद्धि करने का आदेश दिया.
मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक के दौरान अपने राज्य के लिए प्राथमिकता के आधार पर कोविड वैक्सीन की 55 लाख खुराक की आपूर्ति की मांग की थी. मंडाविया ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि अगले महीने से आपूर्ति में सहूलियत हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- गृह मंत्री Amit shah से मिले पंजाब के CM अमरिंदर सिंह
उन्होंने कहा कि वह 31 अक्टूबर तक राज्य की मांग को पूरा करने के साथ ही विभाग को तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए पंजाब के आवंटन को तुरंत बढ़ाने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि अगस्त के महीने के लिए पंजाब के लिए टीके का आवंटन वर्तमान में कोविशील्ड की केवल 20,47,060 खुराक थी, जबकि इसकी लगभग 26 लाख खुराक केवल उन लोगों के लिए आवश्यक थी जिनको दूसरी खुराक लगनी थी.