दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पंजाब के वैक्सीन आवंटन में तत्काल 25 फीसदी वृद्धि

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health and Family Welfare, Mansukh Mandaviya) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम अमरिंदर के अनुरोध पर केंद्र ने कोविशील्ड वैक्सीन के आवंटन में तत्काल 25 फीसदी बढ़ोत्तरी करने का आदेश दिया. पढ़िए ईटीवी भारत संवाददाता नियामिका सिंह की रिपोर्ट..

अमरिंदर सिंह, मंडाविया
अमरिंदर सिंह, मंडाविया

By

Published : Aug 11, 2021, 7:12 PM IST

Updated : Aug 11, 2021, 8:52 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह (Chief Minister Captain Amarinder Singh) ने बुधवार को केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मंडाविया (Union Health and Family Welfare, Mansukh Mandaviya) से मुलाकात की. इस दौरान सीएम अमरिंदर ने राज्य में 26 लाख लोगों को वैक्सीन की दूसरी डोज की जरूरत तथा आगामी त्योहारी सीजन को देखते हुए कोविशील्ड वैक्सीन की तत्काल अधिक आपूर्ति किए जाने का अनुरोध किया, इस पर केंद्रीय मंत्री ने पंजाब के आवंटन में तत्काल 25 फीसदी की वृद्धि करने का आदेश दिया.

देखें वीडियो

मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के साथ बैठक के दौरान अपने राज्य के लिए प्राथमिकता के आधार पर कोविड वैक्सीन की 55 लाख खुराक की आपूर्ति की मांग की थी. मंडाविया ने इस संबंध में मुख्यमंत्री को हर संभव मदद का आश्वासन दिया और कहा कि अगले महीने से आपूर्ति में सहूलियत हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- गृह मंत्री Amit shah से मिले पंजाब के CM अमरिंदर सिंह

उन्होंने कहा कि वह 31 अक्टूबर तक राज्य की मांग को पूरा करने के साथ ही विभाग को तत्काल आवश्यकता को पूरा करने के लिए पंजाब के आवंटन को तुरंत बढ़ाने का आदेश दिया है. उन्होंने बताया कि अगस्त के महीने के लिए पंजाब के लिए टीके का आवंटन वर्तमान में कोविशील्ड की केवल 20,47,060 खुराक थी, जबकि इसकी लगभग 26 लाख खुराक केवल उन लोगों के लिए आवश्यक थी जिनको दूसरी खुराक लगनी थी.

वहीं पंजाब के सीएम के कार्यालय द्वारा जारी बयान के अनुसार, उन्होंने कहा, पंजाब में अन्य राज्यों की तुलना में टीकों का आवंटन अपेक्षाकृत कम है ( इसलिए प्रति व्यक्ति टीकाकरण बहुत कम है), और अधिक आबादी में टीकाकरण करने के लिए से बढ़ाने की आवश्यकता है. उन्होंने मंत्री से कोविशील्ड और कोवैक्सीन दोनों की टीके के तत्काल आपूर्ति सुनिश्चित करने का अनुरोध किया.

ये भी पढ़ें -कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सोनिया गांधी से की मुलाकात

सीएम कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने मंडाविया से आग्रह किया कि वह बठिंडा में एक ड्रग पार्क स्थापित करने के पंजाब सरकार का मुद्दा उठाया और केंद्र से इसके लिए सहयोग मांगा. इस दौरान जानकारी दी गई कि राज्य सरकार ने अक्टूबर 2020 में बठिंडा में 1320 एकड़ भूमि पर पार्क स्थापित करने के लिए आवेदन किया था, मंत्रिपरिषद ने इसके लिए आकर्षक प्रोत्साहन को मंजूरी दी थी. उन्होंने बताया कि इसके लिए केंद्रीय मंत्रालय की सभी शर्तों को पूरा किया गया है.

वहीं पंजाब के सीएम ने कहा कि भारत सरकार द्वारा केवल 31 अक्टूबर, 2021 तक सब्सिडी में शामिल फॉस्फेटिक उर्वरकों की लागत में वृद्धि से अंतरराष्ट्रीय बाजार में डीएपी की कीमतों में मजबूती आएगी. सीएम ने जोर देकर कहा कि इससे आगामी रबी सीजन में डीएपी की संभावित कमी की आशंका है.

Last Updated : Aug 11, 2021, 8:52 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details