दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

MLA परगट सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई संभव : सूत्र

सूत्रों के मुताबिक, पंजाब कांग्रेस में गुटबाजी को समाप्त करने के लिए गठित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के तीन सदस्यीय दल ने पार्टी विधायक परगट सिंह के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की सिफारिश की है.

परगट सिंह
परगट सिंह

By

Published : Jun 14, 2021, 12:18 PM IST

Updated : Jun 14, 2021, 12:45 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब कांग्रेस में अंदरूनी कलह को खत्म करने के लिए गठित तीन सदस्यीय पैनल ने रविवार को पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को अपनी रिपोर्ट सौंपी. सूत्रों के अनुसार, पैनल ने राहुल गांधी को कांग्रेस विधायक परगट सिंह के हालिया बयानों से भी अवगत कराया है. कहा जा रहा है कि परगट सिंह के खिलाफ कार्रवाई की जा सकती है.

पार्टी विधायकों के साथ बैठक के दौरान एआईसीसी कमेटी की ओर से पार्टी के सभी नेताओं को स्पष्ट निर्देश दिए जा रहे थे कि वे अपनी शिकायतें जनता के बीच न रखें. यह भी कहा गया है कि अगर परगट सिंह सार्वजनिक रूप से विवादित बयान देना बंद नहीं करते हैं तो उनके खिलाफ सख्त अनुशासनात्मक कार्रवाई भी की जाएगी.

पंजाब की कांग्रेस इकाई में हुई गुटबाजी को समाप्त करने के लिए गठित अखिल भारतीय कांग्रेस समिति (एआईसीसी) के तीन सदस्यीय दल ने रविवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी से मुलाकात कर उनके साथ चर्चा की.

सूत्रों ने कहा कि राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और पंजाब के पार्टी प्रभारी सह महासचिव हरीश रावत और पूर्व सांसद जेपी अग्रवाल ने राहुल गांधी के साथ विचार-विमर्श किया. यह समिति पहले ही पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपने सुझाव संबंधी रिपोर्ट सौंप चुकी है.

यह भी पढ़ें- आप सांसद का दावा, 'राम मंदिर के लिए खरीदी जमीन में घोटाला, दो करोड़ की जमीन 18 करोड़ में बेची'

सूत्रों ने बताया कि पंजाब कांग्रेस में संभावित बदलाव से पहले समिति के सदस्य जल्द ही सोनिया गांधी से मुलाकात कर सकते हैं. रविवार को सदस्यों ने राहुल गांधी के साथ लगभग एक घंटे तक चर्चा की और इस दौरान पंजाब में पार्टी में गुटबाजी को समाप्त करने के मुद्दे पर चर्चा हुई. पंजाब में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं.

Last Updated : Jun 14, 2021, 12:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details