चंडीगढ़ :जगमोहन सिंह कंग और उनके बेटे को लेकर अहम खबर सामने आई है. जगमोहन सिंह कंग ने यादवेंद्र सिंह कंग और अमरिंदर सिंह कंग के साथ आम आदमी पार्टी का दामन थाम लिया है. 'आप' के कन्वीनर अरविंद केजरीवाल ने उनका पार्टी में शामिल होने पर स्वागत किया है.
आप नेता एवं पार्टी के पंजाब के सह प्रभारी राघव चड्ढा ने एक ट्वीट में कहा कि पंजाब कांग्रेस से निराश- तीन बार कैबिनेट मंत्री और विधायक रहे जगमोहन सिंह कंग, अपने बेटों और युवा कांग्रेस नेताओं यादवेंद्र और अमरिंदर के साथ आप में शामिल हो गए. अरविंद केजरीवाल ने उन्हें पार्टी में शामिल किया. आप पंजाब हर गुजरते दिन के साथ मजबूत होती जा रही है.
पढ़ें :कांग्रेस ने आर्थिक सर्वेक्षण को 'भ्रम का महल' व आगामी बजट को 'खोखला दस्तावेज' बताया
बता दें कि खरड़ सीट से टिकट नहीं मिलने पर पूर्व मंत्री जगमोहन कंग कांग्रेस से नाराज चल रहे थे. कांग्रेस ने मोहाली जिले की खरड़ सीट से विजय शर्मा को पार्टी का टिकट दिया है. कंग मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी पर इस सीट से उनकी उम्मीदवारी का कथित रूप से विरोध करने का आरोप लगाते रहे हैं.
कंग 2002-07 में अमरिंदर सिंह के नेतृत्व वाली सरकार में पशुपालन, डेयरी विकास और मत्स्य पालन मंत्री थे. जब से कांग्रेस ने उन्हें टिकट से वंचित किया, कंग धमकी दे रहे थे कि उनके बेटे यदविंद्र सिंह कांग खरड़ सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ेंगे. गौरतलब है कि पंजाब की 117 विधानसभा सीटों के लिए 20 फरवरी को मतदान होगा और 10 मार्च को मतगणना होगी.