चंडीगढ़ :पंजाब प्रदेश कांग्रेस कमेटी (Punjab Pradesh Congress Committee) के महासचिव दलजीत सिंह भोला ग्रेवाल मंगलवार को यहां अपने समर्थकों के साथ आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party-AAP) में शामिल हो गए.
एक बयान में कहा गया है कि आप (AAP) की पंजाब इकाई के प्रमुख भगवंत मान, राज्य मामलों के सह प्रभारी राघव चड्ढा और विधायक बलजिंदर कौर (MLA Baljinder Kaur) ने उन्हें औपचारिक रूप से पार्टी में शामिल कराया. इस मौके पर मान ने कहा कि पंजाब में हर तबके के लोग आप में शामिल हो रहे हैं, क्योंकि वे पार्टी की जनहितैषी नीतियों और अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली दिल्ली सरकार के काम से प्रभावित हैं.
पढ़ें :2022 के विधानसभा चुनाव में सिद्धू कहां से लगाएंगे सियासी 'सिक्स'?