दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

TOP 10 @ 4 PM : देश की अब तक की 10 बड़ी खबरों पर एक नजर - reserve bank

देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

top 10
top 10

By

Published : Jun 4, 2021, 4:01 PM IST

हैदराबाद : देश-दुनिया की तमाम छोटी बड़ी घटनाओं पर हमारी नजर बनी हुई है. अब आप बस एक क्लिक करके देशभर की खबरों को आसानी से पढ़ सकते हैं.

1. मुफ्त टीकाकरण की बजाय वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमा रही पंजाब सरकार- जावड़ेकर

पंजाब कांग्रेस में मचे सियासी घमासान को लेकर पार्टी और पंजाब सरकार विरोधियों के निशाने पर आ गई है. केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कोरोना संक्रमण के दौर में टेस्टिंग से लेकर वैक्सीनेशन तक के मैनेटमेंट को लेकर पंजाब सरकार पर निशाना साधा है और राहुल गांधी पर भी हमला बोला है.

2. पंजाब कांग्रेस विवाद: केंद्रीय समिति से मिले कैप्टन, 3 घंटे चली बैठक

कांग्रेस की पंजाब इकाई में चल रही कलह को दूर करने का प्रयास जारी है. समिति की इस पूरी कवायद से अवगत एक सूत्र ने बताया, समिति ने सोमवार से बृहस्पतिवार के बीच 100 से अधिक नेताओं से संवाद किया. आज (शुक्रवार) मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात के बाद संवाद का यह सिलसिला खत्म होगा. इसके बाद समिति जल्द ही कांग्रेस आलाकमान को अपनी रिपोर्ट सौंपेगी. जानकारी के मुताबिक कैप्टन समिति के समक्ष पेश हुए.

3. SC ने आयुर्वेदिक केंद्र में इलाज की इजाजत वाली आसाराम की याचिका पर राजस्थान से जवाब मांगा

सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court ) ने यौन उत्पीड़न के मामलों में उम्रकैद की सजा काट रहे आसाराम बापू की हरिद्वार के निकट एक आयुर्वेदिक केंद्र में उपचार कराने की इजाजत के लिए याचिका पर राजस्थान सरकार से जवाब मांगा.

4. रिजर्व बैंक का चालू वित्त वर्ष में मुद्रास्फीति दर 5.1 प्रतिशत रहने का अनुमान

भारतीय रिज़र्व बैंक के गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा रेपो रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4 प्रतिशत रहेगा. वहीं एमएसएफ रेट और बैंक रेट बिना किसी बदलाव के साथ 4.25 प्रतिशत रहेगा. रिवर्स रेपो रेट भी बिना किसी बदलाव के साथ 3.35 प्रतिशत रहेगा. बता दें कि, प्रत्येक दो महीने में होने वाली इस मौद्रिक नीति समीक्षा के नतीजे आज घोषित किए गए हैं.

5. एमपी में 3,000 डॉक्टरों के सामूहिक इस्तीफे पर मंत्रालय में महामंथन

भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज के परिसर में जूनियर डॉक्टर्स ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाकर, सरकार विरोधी नारे लगाए. पूरे परिसर में पैदल मार्च करते हुए जूनियर डॉक्टर्स नारेबाजी करते रहे. एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि यह सरकार की दमनकारी नीतियों का विरोध है. हमारी मांगे जब तक पूरी नहीं होती है, सभी डॉक्टर्स ऐसे ही संघर्ष करते रहेंगे, सरकार ने पहले आश्वासन दिया था उसे अब पूरा नहीं कर रही है. हाईकोर्ट ने हड़ताल समाप्त करने के निर्देश दिए थे. लेकिन हमने इस्तीफा देकर निर्णय का सम्मान किया है. लेकिन सरकार का विरोध जारी रहेगा.

6. निजी अस्पतालों को वैक्सीन बेचने के आरोप पर घिरी पंजाब सरकार, जांच के आदेश

पंजाब में निजी अस्पतालों को कोरोना वैक्सीन बेचने के आरोप के बाद स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्धू ने जांच के आदेश दिए हैं. सुखबीर बादल ने इस मामले में ट्वीट कर स्वास्थ्य मंत्री का इस्तीफा मांगा था. वहीं प्रकाश जावड़ेकर ने पंजाब कांग्रेस और सरकार में चल रही अंदरूनी कलह के बीच वैक्सीन बेचकर मुनाफा कमाने का आरोप अमरिंदर सरकार पर लगाया है.

7. कोरोना अपडेट: 24 घंटे में 1.32 लाख नए मामले, 2,713 मौत

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का प्रकोप धीरे-धीरे कम हो रहा है. जानकारों का कहना है कि अधिकांश राज्यों में लॉकडाउन/कर्फ्यू के कारण कोरोना के मामलों में कमी आई है. चिंता की बात यह है कि एक तरफ जहां नए केस कम हो रहें तो वहीं संक्रमण से होने वाली मौतें दिन प्रतिदिन बढ़ रही हैं.

8. तौकते चक्रवात को नजरअंदाज करने के आरोप में ONGC के तीन अधिकारी निलंबित

तौकते चक्रवात की चपेट में आकर डूबे बार्ज पी 305 और टगबोट हादसे में ओएनजीसी ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अपने तीन एग्जक्यूजिव डायरेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है.

9. कोरोना संक्रमित 3 दिन के मासूम की डॉक्टरों ने सर्जरी कर जान बचाई

आंध्र प्रदेश (Andhra Pradesh) के गुंटूर जिले (Guntur District) के डॉक्टरों ने कोरोना वायरस से संक्रमित 3 दिन के बच्चे की सर्जरी कर उसकी जान बचा ली.

10. अब बैंक हॉलिडे के दिन भी आएगी सैलरी, RBI ने किया NACH नियमों में बड़ा बदलाव

एमपीसी के फैसले की घोषणा करते हुए आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि एनएसीएच अब 1 अगस्त, 2021 से हफ्ते के सातों दिन उपलब्ध होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details