दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू-कैप्टन की जुबानी जंग पर बाेले वेणुगाेपाल- जल्द हाेगी कार्रवाई - organizational

पंजाब में पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच जुबानी जंग जारी है. हालांकि इस बारे में महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस आलाकमान इस पर जल्द कार्रवाई कर सकता है.

सिद्धू
सिद्धू

By

Published : May 21, 2021, 9:26 PM IST

नई दिल्ली : पंजाब में कांग्रेस इकाई के दो शीर्ष नेताओं पूर्व मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू और मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के बीच चल रही खींचतान पर पार्टी के महासचिव प्रभारी केसी वेणुगोपाल ने शुक्रवार काे स्पष्ट कर दिया है कि कांग्रेस आलाकमान सब देख रहा है और जल्द ही इस मामले में कार्रवाई करेंगे.

वैसे देखा जाए ताे सिद्धू और कैप्टन के बीच अनबन काेई नई बात नहीं है. लेकिन हाल के दिनों में सिद्धू ने 2015 में गुरुग्रंथ साहिब की बेअदबी मामले में अपनी सरकार के कार्यों को लेकर सीएम पर तीखे हमले किए हैं.

सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस अपनी पंजाब इकाई के मामले को सुलझाने के लिए एक कमेटी बनाने पर भी विचार कर रही है, क्योंकि राज्य में अगले साल विधानसभा चुनाव भी होने हैं.

यह भी कहा जा रहा है कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पंजाब कांग्रेस के सभी विधायकों और सांसदों के साथ-साथ उन पार्टी नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं जो पिछले साल के विधानसभा चुनाव में हार गए थे. वह पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और जिला नेताओं के साथ बैठक कर सकते हैं.

सूत्रों के अनुसार, पंजाब कांग्रेस प्रभारी हरीश रावत को भी मौजूदा स्थिति पर कांग्रेस आलाकमान को एक रिपोर्ट सौंपने के लिए कहा जा रहा है.

इसे भी पढ़ें :पंजाब : सिद्धू ने बेअदबी मामले में सीएम अमरिंदर सिंह पर उठाया सवाल

बता दें कि इससे पहले, कैप्टन अमरिंदर सिंह ने भी सिद्धू पर निशाना साधते हुए कहा था कि वह पटियाला से आ सकते हैं और चुनाव लड़ सकते हैं लेकिन वह भी जनरल जेजे सिंह की तरह अपनी जमानत खो देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details