नई दिल्ली :पंजाब कांग्रेस में जारी अंतर्कलह के बीच पूर्व मंत्री व विधायक नवजोत सिंह सिद्धू ने आज दिल्ली में पार्टी महासचिव (Congress General Secretary) प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से मुलाकात की. सिद्धू आज सुबह प्रियंका गांधी के आवास पर पहुंचे, दोनों नेताओं के बीच लंबी मुलाकात हुई. इसके बाद सिद्धू वहां से रवाना हो गए.
बुधवार की सुबह सिद्धू ने ट्विटर पर प्रियंका गांधी के साथ एक तस्वीर साझा करते हुए कहा, 'प्रियंका गांधी के साथ लंबी मुलाकात हुई.' इस मुलाकात से पता चलता है कि एक बार फिर प्रियंका गांधी पार्टी में शांतिदूत (peacemaker) की भूमिका निभा रही हैं.वह पंजाब कांग्रेस के विवाद को सुलझाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकती हैं.
यह मुलाकात ऐसे समय में हुई है जब एक दिन बाद पहले ही राहुल गांधी ने नवजोत सिंह सिद्धू के साथ अपनी मुलाकात के बारे में अटकलों को खारिज कर दिया था. उन्होंने मंगलवार को अपने आवास से निकलते समय संवाददाताओं से कहा था कि सिद्धू के साथ कोई बैठक नहीं हो रही है.
सिद्धू के दिल्ली दौरे (visit to Delhi) से ठीक पहले उनके कार्यालय ने सूचना दी थी कि वह राहुल गांधी और प्रियंका गांधी दोनों से मिलेंगे.