दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

सिद्धू का कैप्टन अमरिंदर पर हमला, बताया 'धोखेबाज' - पंजाब लोक कांग्रेस

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के बीच टकराव खत्म होने का नाम नहीं ले रहा है. अमरिंदर सिंह ने मंगलवार को अपनी नई पार्टी की घोषणा की. उन्होंने सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफा पत्र में सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के फैसले पर आगाह किया है. अब सिद्धू ने उन पर हमला बोला है.

नवजोत सिंह सिद्धू
नवजोत सिंह सिद्धू

By

Published : Nov 3, 2021, 5:34 PM IST

Updated : Nov 3, 2021, 6:44 PM IST

चंडीगढ़ :पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के आरोपों और उनके नई पार्टी बनाने पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. सिद्धू ने पूर्व सीएम को 'धोखेबाज' और 'दगा हुआ कारतूस' करार दिया है.

कैप्टन अमरिंदर ने मंगलवार को सोनिया गांधी को लिखे इस्तीफा पत्र में कहा था कि कांग्रेस के कई मंत्री और विधायक अवैध खनन में शामिल हैं. साथ ही उन्होंने सिद्धू को पंजाब कांग्रेस का अध्यक्ष बनाने के फैसले पर भी पार्टी को आगाह किया.

इस पर सिद्धू ने कहा कि जब मंत्री गलत काम कर रहे थे, तब अमरिंदर सिंह की नींद क्यों नहीं खुली थी. उन्होंने कहा कि अगर मंत्री अवैध खनन में शामिल थे, तो उन्हें कार्रवाई करनी चाहिए थी, लेकिन अमरिंदर सिंह ने ऐसा नहीं किया, क्योंकि वह कायर हैं ?

कैप्टन अमरिंदर के नई पार्टी बनाने पर सिद्धू ने कहा कि इससे पहले भी उन्होंने अपनी पार्टी बनाई थी और सभी जानते हैं कि तब उन्हें कितनी सीटें मिली थीं.

सिद्धू ने कहा कि यह पंजाब के लोगों को तय करना होगा, वो किसके साथ खड़े हैं. प्रदेश अध्यक्ष सिद्धू ने कहा कि मैं शुरू से ही लोगों के लिए लड़ाई लड़ रहा हूं, पहले दिन से ही मेरा कहना है कि खोखले दावों से नहीं, बल्कि ठोस नीति से पंजाब का विकास होगा.

सिद्धू ने कहा कि उनकी नीयत बिल्कुल साफ है. वह पंजाब की लड़ाई लड़ते रहेंगे.

बता दें, अमरिंदर सिंह ने अपनी नई पार्टी का नाम 'पंजाब लोक कांग्रेस' रखा है. उनकी पार्टी कांग्रेस को किस हद तक झटका दे सकेगी, यह कहना अभी मुश्किल है. लेकिन दिन-प्रतिदिन पंजाब की लड़ाई दिलचस्प जरूर होती जा रही है.

यह भी पढ़ें- कैप्टन अमरिंदर ने छोड़ी कांग्रेस की सदस्यता, नई पार्टी का किया एलान

Last Updated : Nov 3, 2021, 6:44 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details